KhabarNcr

सीट बढ़ाने की मांग को लेकर अभाविप ने सौंपा ज्ञापन।

फरीदाबाद: 11 अक्टूबर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने डी.ए.वी शताब्दी कॉलेज में कॉलेज प्रिंसिपल डॉ सविता भगत को सीट बढ़ाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा, जिला मिडिया संयोजक रवि पांडे ने बताया कि काउंसलिंग होने के बाद भी बहुत से छात्र दाखिला लेने से वंचित रह गए हैं। जिससे छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए कॉलेज में यूजी की कक्षाओं (बी.एससी , बी.कॉम , बी.ए , बीबीए, बीसीए ) संकायों की 20% सीटे बढ़ाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया। विभाग संयोजक माधव रावत ने बताया कि सभी कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। जिससे काफी छात्र 60-90 फीसदी मेरिट में आने वाले छात्र कॉलेज में दाखिला लेने से बंचित रह गए है। इसलिए सभी स्नातक कोर्स में सीट बढ़ाने की आवश्कता है। नगर मंत्री संचित शर्मा ने बताया शिक्षा का अधिकार छात्रों का मौलिक अधिकार है और शिक्षा शिक्षण संस्थाओं में मिलती है, लेकिन सीटे कम होने के चलते छात्रों को दाखिला नहीं मिल पा रहा है। विद्यार्थी परिषद मांग करती है कॉलेज में 20 प्रतिशत सीटे बढ़ाई जाए। कालेज में एडमिशन लेने आने वाले छात्र-छात्राओं को परेशानी उठानी पड़ रहीं हैं जिसके चलते मेरिट वाले छात्र भी एडमिशन लेने से वंचित रह गए। इस मौके पर मुख्य रूप से बल्लभगढ़ नगर मंत्री अमन दुबे, कला मंच संयोजिका गायत्री राठौर, एसएफएस सह संयोजक दीपक भारद्वाज, संदेश चौहान, गौतम भड़ाना, चिराग, निकिता, कनिका, प्रशान्त, करूना, छविल शर्मा, दीपिका, कपिल, यौगश, हिमांशु, आकाश समेत अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page