KhabarNcr

मिशन जागृति ने मजदूर दिवस पर की एक अलग शुरुआत

फरीदाबाद:01 मई, मिशन जागृति शुरू कर रही है एंबुलेंस सेवा जिसमें सबसे पहले शुरुआत करी है मिशन जागृति के अध्यक्ष विपिन शर्मा ने क्योंकि वह खुद जॉब करते हैं तो उन्होंने शाम को 7:00 से 9:00 बजे तक अपनी गाड़ी को एंबुलेंस के रूप में समाज को समर्पित किया है। उनका नंबर है8800932532 अध्यक्ष विपिन शर्मा ने बताया कि इसके साथ साथ हमने दूसरी संस्थाओं के पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि वह खुद अपनी गाड़ी को तैयार रखें यदि कभी भी ऐसी इमरजेंसी आती है जहां पर एंबुलेंस भी नहीं मिलती है तो अपनी गाड़ी में लेकर मरीज को तुरंत त्यार रहे । मिशन जागृति के संस्थापक प्रवेश मलिक ने बताया कि आज जिस तरीके से नकारात्मकता का माहौल बना हुआ है उस माहौल में हर एक व्यक्ति को अपनी तरफ से जो भी समाज के लिए कर सकता हूं जरूर से भी जरूर करें। आज मजदूर दिवस पर मिशन जागृति की यह पहल हर उस मजदूर के लिए है जिसकी बहुत सरकार या प्रशासन तक नहीं है। उन्होंने कहा कि समाज की सभी व्यक्तियों का योगदान जरुरी है हम सभी से निवेदन करती हैं इस मुहिम में ज्यादा से ज्यादा लोग आगे आए। इस मुहिम में life’s ऑनर के संस्थापक अर्जुन गौड़ की विशेष भूमिका है। इस अवसर पर मिशन जागृति के अध्यक्ष विपिन शर्मा ने कहा कि हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस एंबुलेंस सेवा में मिशन जागृति के साथ जुड़े और लोगों की सेवा करें।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page