KhabarNcr

सूरजकुंड मेले की तैयारियां तेज, जम्मू-कश्मीर होगा मेले का थीम स्टेट

फरीदाबाद: (पंकज अरोड़ा) 19 अक्टूबर, सूरजकुंड मेले की तैयारियां तेज जम्मू कश्मीर होगा मेले का थीम स्टेट 4 फरवरी से लगने वाले 35 वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले मैं इस बार देश-विदेश के पर्यटक कश्मीर की प्राकृतिक सुंदरता का दीदार कर पाएंगे जिसमें जम्मू कश्मीर को मेले का थीम स्टेट बनाया गया है और इसी हफ्ते जम्मू कश्मीर पर्यटन विभाग की टीम सूरजकुंड मेला परिसर में आएगी और हरियाणा पर्यटन निगम के अधिकारियों के साथ टीम की बैठक होनी है बैठक में मेला परिसर के डिजाइन के बारे में भी विचार विमर्श किया जाएगा !

आपको यहां बता दें कि 2020 में 34 वा सूरजकुंड मेला आयोजित किया गया था कोरोना के चलते इस वर्ष मेला नहीं लगाया गया अब हालात ठीक हुए तो सरकार ने मेले के आयोजन की तैयारी को गति देना शुरू कर दिया है इसी के चलते कई दिन पहले ब्रिटेन को पार्टनर कंट्री घोषित किया गया था केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से जम्मू कश्मीर को तेज बनाने संबंधी प्रस्ताव भेजा गया था जिस पर अब मुहर लग गई है !

समाचार एंव विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें 09818926364

कहा जाता है कि धरती पर अगर कहीं स्वर्ग है तो कश्मीर में है झीलें, बाग़, वादियां यहां की पश्मीना शाल विश्व प्रसिद्ध है जम्मू कश्मीर की टीम के आने के बाद ही तैयारियां की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंधक निदेशक नीरज चड्ढा ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की टीम ने इसी सप्ताह यहां आना है इसके बाद ही तय होगा कि जम्मू-कश्मीर के कितने हस्तशिल्प यों और कलाकारों को यहां मौका मिलेगा प्रयास यही रहेगा कि जम्मू-कश्मीर के अधिक से अधिक हस्तशिल्प को जगह दी जाए !

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page