KhabarNcr

मिशन जागृति और महावीर इंटरनेशनल महिला टीम द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

फरीदाबाद: 14 जून, रक्तदान दिवस (14 जून) के मौके पर महिला रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें 71 दाताओं ने संपर्क किया वीरा रक्तदान शिविर में 42 महिलाओं ने किया रक्तदान कुल 58 लोगों ने डोनेट किया

विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित वीरा रक्तदान शिविर का आयोजन नीलम चौक एनआईटी फरीदाबाद में किया गया इस कैंप का मुख्यत आयोजन विधायिका सीमा त्रिखा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पूनिया, डॉक्टर विकास शर्मा बीके ब्लड बैंक, डॉ अंजू गुप्ता रोटरी थैलेसीमिया सेंटर और उमेश अरोड़ा महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र और मिशन जागृति द्वारा किया गया। इस कैंप की विशेषता यह रही कि इस कैंप का आयोजन महिलाओं ने किया और इस कैंप का उद्देश्य महिलाओं को आगे लाकर महिलाओं में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाना था जो सफल हुआ इसमें 42 महिलाओं ने रक्तदान किया और 16 पुरुषों ने अपना रक्तदान किया 58 यूनिट कुल रक्त में लगभग 30 यूनिट रक्त रोटरी थैलेसीमिया केयर सेंटर और बाकी बी के अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के लिए दिया गया और सभी रक्त दाताओं का हृदय से आभार और धन्यवाद किया गया!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like