KhabarNcr

17वें मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज-2024 का समापन, बेन एंड गॉज़ ने जीती चैंपियंस ट्रॉफी

जनवरी से मार्च तक आयोजित हुए टूर्नामेंट में कुल 47 मुकाबले खेले गए

 खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फरीदाबाद, 17 मार्च, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरईआई) में चल रहे मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज कप के 17वें संस्करण का रविवार को समापन हो गया। क्रिकेट की चैंपियंस ट्रॉफी पर बेन एंड गॉज़ (दिल्लीटीम ने कब्जा जमाया।  ग्रैंड फिनाले में बतौर मुख्य अतिथि श्री विकास माटा,प्लांट हैड, हीरो मोटर कोर्प- गुरुग्राम व धारूहेड़ा मौजूद रहे।

इस मौके पर डॉप्रशांत भल्ला, अध्यक्ष, एमआरईआई; डॉअमित भल्ला, उपाध्यक्ष, एमआरईआई; राजीव कपूरएमडी एमआरईआई व सीईओ एमआरवीपीएल; डॉएनसी वाधवा, महानिदेशक, एमआरईआई; डॉसंजय श्रीवास्तव – उपकुलपति एमआरआईआईआरएस; सरकार तलवार – निदेशक, खेल, एमआरईआई; सहित  मानव रचना के वरिष्ठ गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला एसईसी – आरजेएमटी इंजीनियरिंग (फरीदाबाद) और बेन एंड गॉज़ (दिल्ली) टीमों के बीच खेला गया। बेन एंड गॉज़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। 16 ओवर के इस मैच में टीम ने  सात विकेट के नुकसान पर  235 रन बनाए। टीम से प्रांजल सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 48 रनों का योगदान दिया। आरजेएमटी से गेंदबाजी करते हुए शिवम शर्मा ने तीन विकेट लिए। जवाबी पारी में एसईसी – आरजेएमटी इंजीनियरिंग की टीम 12वें ओवर में 143 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम से सुनील ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। बेन एंड गॉज़ ने 93 रनों से जीत हासिल की।

बेन एंड गॉज़ से प्रांजल ने मैन ऑफ  मैच‘ का खिताब जीता, आरजेएमटी से अविनाश प्रताप टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और आरजेएमटी से सुनील टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बने। बेन एंड गॉज़ से नवनीत को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ फील्डर चुना गया। टीसीएस टीम से मनीष देशवाल प्लेयर ऑफ  टूर्नामेंट बने और इसी टीम से राहुल कालरा को आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस के लिए स्पेशल पुरस्कार मिला। टीम इंडियन ऑयल (आरएंडडी) को फेयर प्ले ट्रॉफी प्रदान की गई।

डॉप्रशांत भल्ला  ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा“इस टूर्नामेंट के साथ, हमारे संस्थापक दूरदर्शी का दृष्टिकोण जुड़ा हुआ है। प्रतिभागियों

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page