KhabarNcr

अच्छी खबर: फरीदाबाद में खुले 2 नए साइबर थाने, साइबर अपराधियों पर कसा जाएगा शिकंजा

फरीदाबाद में खुले 2 नए साइबर थाने, साइबर अपराधियों पर कसा जाएगा शिकंज

डीसीपी मुकेश कुमार मल्होत्रा ने साइबर थाना सेन्ट्रल तथा डीसीपी कुशल सिंह ने बल्लबगढ़ साइबर पुलिस स्टेशन का किया उद्धघाटन

25 हजार से ऊपर की साइबर ठगी के मामले में पीड़ित अपने सम्बंधित जोन के साइबर थाने तथा 25 हजार से कम के साइबर फ्रॉड के मामलों में अपने सम्बंधित स्थानीय पुलिस थाने में बनाए गए साइबर हेल्पडेस्क में दे सकते हैं अपनी शिकायत

3 साईबर थाना एवं 4 साईबर सेल तथा सभी थानों में साइबर हेल्पडेस्क की मदद से साईबर फ्रॉड के मामलों में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करके साईबर अपराधियों पर कसा जाएगा शिकंजा

फरीदाबाद: 30 जून, साइबर अपराधों के मामलों में त्वरित कार्रवाई करने के उद्देश्य से पुलिस महानिदेशक कार्यालय के आदेश तथा फरीदाबाद पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोडा के दिशा निर्देश में शहर में 2 नए साइबर थाने स्थापित किए गए हैं। आपको बता दें कि इससे पहले फरीदाबाद में एक साइबर थाना कार्यरत था। अब नए साइबर थाने खुलने से इन थानों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। इसके अलावा फरीदाबाद में चार साइबर सेल पहले से काम कर रही हैं तथा प्रत्येक थाने में एक साइबर हेल्प डेस्क कार्यरत है। नए थाने खुलने की वजह से साइबर अपराधों में की जाने वाली कार्रवाई में तेजी आएगी और पीड़ित व्यक्ति को जल्द न्याय मिल पाएगा।

डीसीपी सेंट्रल मुकेश कुमार मल्होत्रा तथा डीसीपी बल्लबगढ़ कुशल सिंह ने अपने-अपने जोन में खुले इन नए साइबर थानों का उद्धघाटन करते हुए पुलिस आयुक्त की इस पहल को सराहनीय बताया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद के तालाब रोड़ ओल्ड फरीदाबाद में पहले से चल रहे साइबर थाने को साइबर थाना एनआईटी जोन घोषित किया गया है जिसके प्रभारी इंस्पेक्टर बसंत पहले से नियुक्त हैं। अब सेंट्रल जोन के सेक्टर 17 थाने की पहली मंजिल पर स्थापित किए गए साइबर पुलिस स्टेशन का कार्यभार इंस्पेक्टर सतीश तथा बल्लभगढ़ के सेक्टर 8 पुलिस थाने की पहली मंजिल पर स्थापित साइबर थाने का कार्यभार इंस्पेक्टर नवीन को सौंपा गया है। साइबर थाना पर्यवेक्षी अधिकारी के विषय में साइबर पुलिस थाना एनआईटी के पर्यवेक्षक एसीपी मुनीश सहगल, साइबर पुलिस थाना सेंट्रल के पर्यवेक्षक एसीपी विनोद कुमार तथा साइबर पुलिस थाना बल्लबगढ़ के पर्यवेक्षक एसीपी सुरेन्द्र श्योराण को नियुक्त किया गया है जो डीसीपी मुख्यालय की देखरेख में कार्य करेंगे।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज के इस आधुनिक तथा डिजिटल युग में इंटरनेट का उपयोग देश के दूरदराज ग्रामीण इलाकों तक पहुंच चुका है। इंटरनेट के कारण दूरसंचार, मेडिकल, विज्ञान, रिसर्च, शिक्षा इत्यादि विभिन्न क्षेत्रों में क्रांतिकारी परिवर्तन आए हैं परंतु इंटरनेट की वजह से सबसे ज्यादा क्रांतिकारी परिवर्तन बैंकिंग सेक्टर में आया है जिसमें आजकल लोगों को बैंक में जाने की आवश्यकता ही नहीं होती और वह घर बैठे बैठे देश के एक कोने से दूसरे कोने में चुटकियों में पैसे ट्रांसफर कर सकते है। इंटरनेट की प्रत्येक व्यक्ति तक आसानी से उपलब्धता के कारण इसका उपयोग दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। सकारात्मक तरीके से इसका उपयोग देश को एक नए आयाम तक पहुंचाया जा सकता है परंतु यदि इसका दुरुपयोग होना शुरू हो जाए तो यह बहुत से व्यक्तियों की जीवन भर की पूंजी को एक झटके में गायब कर सकता है। आजकल इंटरनेट की उपलब्धता तो प्रत्येक व्यक्ति के पास है परंतु इसके माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों के बारे में ज्यादातर लोगों को जागरूकता नहीं है। साइबर अपराधी इसी का फायदा उठाते हैं और भोले भाले लोगों को भुला फुसलाकर अपने चंगुल में फंसा लेते हैं और उसके जीवन भर की कमाई को चुटकियों में साफ कर देते हैं। आधुनिक युग में डिजिटलाईजेशन के साथ-साथ साईबर अपराधों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। साईबर अपराध के इन मामलों में त्वरित कार्रवाई करने के लिए पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार फरीदाबाद के प्रत्येक पुलिस जोन में एक-एक साईबर थाना खोला गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 25 हजार रूपये से ऊपर के साइबर ठगी के शिकार हुए पीड़ित व्यक्ति संबंधित जोन के साइबर थाने में अपनी शिकायत दे सकते हैं वहीं 25 हजार से कम के साइबर ठगी के मामलों में पीड़ित अपने नजदीकी पुलिस थाने में स्थापित की गई साइबर हेल्पडेस्क में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। नए साइबर थाने स्थापित होने से पुलिस द्वारा साईबर अपराधियों के विरूद्ध की जाने वाली कार्यवाही में तेजी आएगी और साईबर अपराधों के पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय मिल पाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page