फरीदाबादः 27 अगस्त, घर से निकली एक 19 वर्षीय युवती को फरीदाबाद की क्राइम ब्रांच की टीम ने बरामद कर उसके परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है। बता दें कि 24 अगस्त के दिन क्राइम ब्रांच कैट में एक व्यक्ति ने आकर यह सूचना दी कि उनकी पुत्री घर से बिना बताये कहीं चली गई है। लड़की के पिता की शिकायत पर क्राइम ब्रांच कैट की टीम ने टीम गठित कर लड़की को ढूँढने का प्रयास शुरू किया गया।
पुलिस टीम ने गुप्त सूत्रों व तकनीकी के आधार पर कड़ी मशक्कत करते हुए लड़की को ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर मौजूद होने का पता चला जिस पर पुलिस टीम ने 26 अगस्त को तकनीकी सहायता लेते हुए लडकी को ओल्ड फरीदाबाद से बरामद कर लिया। पूछताछ पर सामने आया कि लड़की परिजनों की किसी बात को लेकर नाराज हो गई थी और घर छोड़कर चली गई थी।
प्रभारी क्राइम ब्रांच कैट की टीम ने परिजनों से कहा कि बच्चों की भावनाओं का ख्याल रखें कोई ऐसा कार्य ना करें जिससे कि बच्चे इस तरह के कदम उठाने पर मजबूर हो जाए। अपनी पुत्री को सकुशल वापस पाते हुए उनके परिजनों ने क्राइम ब्रांच कैट पुलिस टीम को धन्यवाद कहा और फरीदाबाद पुलिस का हृदय से आभार जताया।