KhabarNcr

10,53,040 रूपये की ठगी के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट फरीदाबाद: आजकल के तकनीकी के दौर में टेक्नोलॉजी के सदुपयोग के साथ-साथ दुरुपयोग भी किया जा रहा है। जिसमें साइबर ठग तकनीकी का गलत उपयोग कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। जिनके मामले फरीदाबाद में भी सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला में ट्रेडिंग के नाम पर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगी करने के मामले में साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने 3 आरोपी विनोद(31),जितेन्द्र(32),सीताराम (30) को गिरफ्तार किया है

पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि साइबर थाना बल्लभगढ़ में बल्लभगढ़ के रहने वाले एक व्यक्ति ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी फेसबुक पर एक अंजान लड़की से बात हुई, जिसने उसे शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कहा तथा शिकायतकर्ता को एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा, जिसका नाम ऐडमरल मार्केट ग्लोबल था तथा ट्रेडिंग के लिए एक अकाउंट भी खोला गया। जिसके बाद कथित लड़की ने शिकायतकर्ता को पहली ट्रेड में 40,000 रूपये निवेश करवाए तथा 8000 रूपये लाभ के प्राप्त हुए। जिनको उसने बैंक से निकाल लिया। इसी तरह अलग अलग ट्रांजेक्शन के जरिए शिकायकर्ता ने शेयर मार्केट में कुल 10,53,040 रूपये निवेश किए। जब शिकायतकर्ता ने निवेश किए हुए पैसे निकालने चाहे तो नहीं निकाल पाया। जिस संबंध में थाना साइबर बल्लभगढ़ में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी विनोद (31) वासी इंद्रा गांधी नगर ,जितेन्द्र मीणा (32) वासी कोट राजस्थान , सीताराम(30) वासी दौसा राजस्थान को जयपुर से गिरफ्तार किया है

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी विनोद अकाउंट होल्डर है जो बारहवीं पास है तथा प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है जिसने कमीशन के लालच में आकर अपना खाता जितेन्द्र नाम के व्यक्ति को बेच दिया था। आरोपी जितेंद ने यह खाता कमीशन पर आगे सीताराम को बेच दिया था आरोपी जितेन्द्र एक कोचिंग सेंटर चलता तथा M.A की पढ़ाई की हुई है। वहीं आरोपी सीताराम ने यह खाता आगे किसी को बेच दिया था। आरोपी सीताराम ई-मित्र चलाता है तथा B.Tech की पढ़ाई की हुई है

Oplus_131072

आरोपी जितेन्द्र व सीताराम ने साथ पढ़ाई की हुई है तथा विनोद की मुलाकात जितेन्द्र से किसी पार्टी में हुई थी। इस खाते में ठगी के कुल 2.5 लाख रूपये आए थे। आरोपियों को पूछताछ के लिए 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page