फरीदाबाद: 13 अक्टूबर, पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने चोरी के तीन विभिन्न मुकदमों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रितिक उर्फ कोची, सूरज उर्फ खबरी और साकिर का नाम शामिल है। आरोपी रितिक फरीदाबाद कि राहुल कॉलोनी का रहने वाला है। इसने सेक्टर 7 में स्थित एक मकान का ताला तोड़कर 4500 रुपए व अन्य सामान चोरी किया था। दूसरा आरोपी सूरज उर्फ खबरी जो फरीदाबाद की नेहरू कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी ने थाना एसजीएम नगर क्षेत्र से 2 मोबाइल फोन चोरी किए थे। तीसरा आरोपी साकिर भी फरीदाबाद की नेहरू कॉलोनी का रहने वाला है जिसने थाना सराय ख्वाजा क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल चोरी की थी। पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए चोरी की वारदात में शामिल आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिए जिसके तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने गुप्त सूत्रों की सहायता से तीन आरोपियों को धर दबोचा। पूछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपी नशा करने के आदी हैं और नशे की आपूर्ति के लिए ही इन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी इससे पहले भी चोरी के मुकदमों में जेल जा चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन तथा ₹3000 बरामद किए हैं पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें