KhabarNcr

ATM कार्ड बदलकर लोगो के पैसे ठगने वाले गिरोह के 3 आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से ₹12500/ तथा 23 ATM कार्ड बरामद।

फरीदाबादः 05 नवंबर, पुलिस उपायुक्त अपराध नरेन्द्र कादियान के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए आपराध शाखा-48 ने ATM कार्ड बदलकर ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियो की पहचान ब्रिजेश निवासी किसान मजदूर कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद, रोहित और ज्ञान निवासी गाँव सदरपुर पलवल के है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियो ने फरीदाबाद में 2 वारदातो को अंजाम दिया है आरोपी ब्रिजेश व रोहित ने थाना सारन के क्षेत्र में एक 420 की घटना को अंजाम दिया था। आरोपियो को थाना सारन के 420 के मुकदमें में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो से 2500/-रुपए नगद 16 ATM Card बरामद किए गए है। आरोपियो ने पूछताछ मे 2 अन्य आरोपियो के बारे में खुलासा किया था जिसमें से एक आरोपी ज्ञान सिंह को भी गिरफ्तार कर 10000/- रुपए नगद व 7 ATM Card बरामद किए गए है। अन्य एक साथी आरोपी कि तलाश जारी है।

समाचार एंव विज्ञापन देने के लिए 09818926364 पर संपर्क करें या ईमेल करें: quotablenewsh@gmail.com

क्राईम ब्राचं 48 को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी ब्रिजेश और रोहित को मुल्ला होटल चौक से तथा आरोपी ज्ञान सिंह को उसके गाँव सदरपुर जिला पलवल से गिरफ्तार किया। तीनों आरोपियों से 12500/- रुपये नगद तथा 23 ATM Card बरामद किए है। एक आरोपी की तलाश जारी है। पूछताछ में आरोपियो से पता चला की बिना मेहनत के कम समय में अमीर बनना चहाते है आरोपी लोगो की मदद करने के नाम पर धोखे से ATM PIN पूछ लेते हैं व धोखे से ATM कार्ड बदल कर खाता खाली कर देते है। आरोपी अय्यासी और नशा करने के आदी है। आरोपी ज्ञान सिंह पहले भी कई बार जेल जा चुका है। आरोपियों को पेश अदालत कर नीमका जेल भेजा गया है।

You might also like

You cannot copy content of this page