फरीदाबाद: 27 सितम्बर, 35वीं हरियाणा राज्य जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता 7 अक्तूबर से 9 अक्तूबर तक रोहतक में आयोजित की जाएगी।
एथलेटिक्स हरियाणा के मीडिया प्रभारी सत्यवीर धनखड के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 35वीं हरियाणा राज्य जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का तीन दिवसीय 7 अक्तूबर से 9 अक्तूबर तक राजीव गांधी खेल परिसर रोहतक में किया जाएगा।
एथलेटिक्स हरियाणा के महासचिव राजकुमार मिटान ने बताया कि 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन 11 नवम्बर से 15 नवम्बर तक गोवाहटी ( आसाम ) में किया जाएगा और इस प्रतियोगिता में एथलीट खिलाड़ियों के खेलने के लिए चयन हेतु हरियाणा राज्य जूनियर एथलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन राजीव गांधी खेल परिसर रोहतक में किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता में खेलने के लिए खिलाडी 30 सितम्बर तक एथलेटिक्स हरियाणा की साइट पर अपना आनलाइन रजिस्टरेशन पूरा कर लें, 30 सितम्बर के बाद रजिस्टरेशन पोर्टल स्वतः बंद हो जाएगा और फिर कोई भी खिलाडी इंट्री नहीं कर सकता है, आफ लाइन कोई भी इंट्री मान्य नहीं होगी इसके लिए खिलाडी स्वयं जिम्मेदार होगा।