KhabarNcr

हॉलिडे पैकेज के नाम पर ठगी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

देश के विभिन्न राज्यों में 55 वारदातों को दे चुके अंजाम, ₹ 35,000/ POS मशीन ,मोबाईल फोन फर्जी कागजात बनने में प्रयुक्त 1 कांप्यूटर, प्रिंटर और 17 मोवाईल फोन व 18 फर्जी सिम बरामद I

फरीदाबाद: 14 जनवरी, आजकल के आधुनिक दौर में बैंक पैसे को सुरक्षित रखने का बेहतर जरिया है लेकिन कुछ आपराधिक प्रवृति के लोग एप्प के जरिये कस्टमर केयर के नंबर से बैंक प्रतिनिधि बनकर फेक कॉल करके लोगो को उनके क्रेडिट कार्ड की जानकारी हासिल कर हॉलिडे पैकेज का झांसा देकर धोखाधड़ी से पूरी रकम को अपने फर्जी खातों में ट्रान्सफर कर लेते। ऐसे ही हॉलिडे पैकेज देने के नाम पर बैंक प्रतिनिधि बनकर लोगो से ठगी करने वाले एक गिरोह के 4 सदस्यों को साइबर अपराध थाना फरीदाबाद ने गिरफ्तार किया है। आरोपियान ने शिकायतकर्ता मनोज कुमार निवासी जवारह कॉलोनी फरीदाबाद से इसी तरह का झांसा देकर 98976/- रुपये धोखाधडी से हडप लिये। जिसके उपरांत शिकायतकर्ता मनोज कुमार ने इसकी शिकायत थाना साइबर अपराध मे लिखित दरखास्त दी जिस पर अभियोग संख्या 83 दिनांक 419,420,467,468,4771,120B,201A भा.द.स. पुलिस थाना साइबर अपराध फरीदाबाद अंकित किया गया।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम :-

आरोपी, जस्ट डायल से डाटा खरीदकर बैंक के क्रेडिट कार्ड धारकों को एक कस्टमाइस एप के जरिये कस्टमर केयर के नंबर से बैंक प्रतिनिधि बनकर बात करके हॉलिडे पैकेज का झांसा देकर जिससे कार्डधारक आरोपियो को बैंक की कॉल समझ कर कस्टमर अपनी निजी जानकारी जैसे की CARD NUMBER, CVV NUMBER, EXPIRY DATE को सांझा कर देते। आरोपी उक्त क्रेडिट कार्ड की राशि को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करते जिसका OTP कार्ड धारक अधूरी जानकारी होने के कारण मुहैया करवा देता।

पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोडा ने बढते हुए साइबर अपराध के बारे में संज्ञान लेते हुए आरोपियो को पकडने के आदेश दिये थे । पुलिस उपायुक्त मुख्यालय नितीश अग्रवाल के निर्देश पर एसीपी क्राइम सुरेंदर श्योराण की देखरेख में निरीक्षक बसंत कुमार प्रबंधक थाना साइबर अपराध फरीदाबाद के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक प्रवीन, सहायक उप निरीक्षक दीपक, श्योराज, मुख्य सिपाही भूपेंदर,मुख्य सिपाही अंजू, सिपाही आज़ाद, अमित, अंशुल कुमार की एक टीम का गठन किया गया।

साइबर टीम ने अपने सुत्र व तकनीक का प्रयोग कर कडी मेहनत से निम्नलिखित आरोपियो को उत्तमनगर दिल्ली, कायमगंज फरूखाबाद, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया हैः-

1.उत्तम सिंह निवासी सुल्तान गंज भागलपुर बिहार हाल- मोहन गार्डन उत्तम नगर दिल्ली
2 तुषार निवासी कोट पुतली राजस्थान हाल मोती नगर दिल्ली

  1. मोहम्मद मुबीन अली निवासी अली गंज उत्तर प्रदेश
  2. माज अहमद निवासी कायमगंज उत्तर प्रदेश
    पुलिस पूछताछ व जांच के दौरान उपरोक्त आरोपियो से पता चला की-
    आरोपियान के 4 फर्जी बैंक खाते में पिछले 6 माह में करीब 65 लाख रुपये का लेन देन पाया गया। रिकार्ड के अनुसार आरोपियों द्वारा दिल्ली/एनसीआर में 17, उत्तर प्रदेश में 15, तेलंगान में 9 , महाराष्ट्र मे 3, पश्चिम बंगाल में 2,गुजरात, असम,हिमाचलप्रदेश और उत्तराखंड में में वारदातो 1-1 और हरियाणा में 5 बारदातों को अंजाम दिया है।

सभी आरोपियो से बरामद मोबाईल से डिटेल प्राप्त करने पर अन्य राज्यों में 55 वारदातों का किया जाना पाया गया है। जिसमें 55 मे से 5 वारदात हरियाणा की शामिल हैं। 5 मुकदमों में फरीदाबाद का 1 मुकदमा शामिल है। जीन्द व सिरसा 1-1 व करनाल के 2- मुकदमें शामिल है। अन्य राज्यों में इन मामलों से सम्बंधित पुलिस थानों को साइबर थाना द्वारा सूचित किया जा रहा है।

समाचार एवं विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें 09818926364 या हमें ई-मेल करें [email protected] 

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिहं ने जानकारी देते हुए बताया कि वारदात में प्रयोग किए गए, ₹ 35,000/ POS मशीन, फर्जी कागजात बनने में प्रयुक्त 1 कांप्यूटर, प्रिंटर और 17 मोवाईल फोन व 18 फर्जी सिम बरामद कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page