KhabarNcr

अवैध हथियार सहित गिरफ्तार आरोपी ने कबूली वाहन चोरी की 6 वारदातें

फरीदाबाद: 27 मार्च, क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 प्रभारी इंस्पेक्टर कर्मबीर की टीम ने आरोपी उमेश उर्फ सोनू को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की जिसमें उसने पूर्व में की गई वाहन चोरी की 6 वारदातो

पुलिस ने थाना सेक्टर 17 क्षेत्र में गुप्त सूत्रों की सहायता से आरोपी को काबू करके उसके कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद किया।आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 17 में आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करके 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया जिसमें उसने वाहन चोरी की कई वारदातों को कबूल किया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है और नशे की आपूर्ति के लिए उसने बल्लभगढ़ क्षेत्र में वाहन चोरी की 6 वारदातों को अंजाम दिया था। आरोपी के खिलाफ थाना सदर व शहर बल्लभगढ़ में चोरी के 6 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी द्वारा चोरी किए गए 6 मोटरसाइकिल व 1 स्कूटी को पुलिस ने बरामद कर लिया है।

आरोपी उमेश उर्फ सोनू पुत्र वीर सिंह निवासी गांव चंदावली का रहने वाला है।आरोपी से पहले भी चोरी के मुकदमों में कई बार जेल जा चुका है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अपने दोस्त की शादी में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ गया था जहां से वह किसी अनजान व्यक्ति से देशी कट्टा अपने दोस्तों में रोब जमाने के लिए खरीद कर लाया था। आरोपी को आज दोबारा अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

You might also like

You cannot copy content of this page