KhabarNcr

972 ग्राम, गांजा सहित एक आरोपी गिरफ्तार,लॉकडाउन से पहले पलवल से लेकर आया था गांजा

फरीदाबाद:18 मई, क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने नशा तस्कर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई है।गिरफ्तार आरोपी भोला पुत्र पप्पू निवासी प्रेम नगर झुग्गी सेक्टर 18 फरीदाबाद का रहने वाला है।

क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि खेड़ी पुल थाना क्षेत्र में एक आरोपी गांजा बेचने का काम करता है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को पुलिस ने खेड़ी पुल इलाके में धर दबोचा, तलाशी लेने पर आरोपी से गांजा पत्ती बरामद हुई। जिस पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने थाना खेड़ी पुल थाने में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं सहित मामला दर्ज किया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लोग डाउन से पहले पलवल बस स्टैंड से किसी व्यक्ति से खरीद कर लाया था जिसे वह बेचने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी से 972 ग्राम गांजा बरामद कर आज आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।

You might also like

You cannot copy content of this page