KhabarNcr

आतंकी हमले के खिलाफ एनआईटी तीन नंबर निवासियों का कैंडल मार्च

पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट फ़रीदाबाद: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में धर्म पूछ कर हुए आतंकी हमले में निर्दोष लोगों के नरसंहार के विरोध में देश-भर में प्रदर्शन किया जा रहा है जो लगातार आज भी जारी है। विश्वहिंदू परिषद के तत्वाधान में एन आई टी 3 नंबर के निवासियों ने तिरंगे लेकर कैंडल जलाकर मार्च करते हुए पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी। आतंकवाद के शिकार हुए दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने और परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की।

स्थानीय लोगों ने एन एच 3 नंबर चौराहे से शुरु होकर मुख्य बाजार के बीच होते हुए 3सी ब्लॉक चौराहे तक शांतिपूर्ण विरोध मार्च निकाला। मार्च के दौरान लोगों ने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय श्री राम, आतंकियों को फांसी दो, पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद सहित अन्य नारे लगा रहे थे।

Oplus_131072

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष, राजकुमार वोहरा ने कहा कि यह हमला निंदनीय है और पूरा देश इसके खिलाफ एकजुट है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में कड़ा संज्ञान लेने की अपील की। पहलगाम में आतंकी हमला न केवल कायराना हरकत है, बल्कि अमानवीय भी है। इस आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि देशवासियों को एकजुट होकर आतंक के खिलाफ आवाज बुलंद करनी चाहिए।

Oplus_131072

वसु मित्र सत्यार्थी ने निहत्थे निर्दोष हिंदुओं की हत्या पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आतंकवादी हमला मानवता पर कलंक है। किसी भी सभ्य समाज में ऐसी घटनाओं के लिए कोई स्थान नहीं है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई सीसीएस की बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ लिए गए फैसलों का स्वागत किया गया। राज कुमार मदान ने बताया कि विश्वहिंदू परिषद द्वारा यह कैंडल मार्च आतंकवाद के खिलाफ एक सुर में आवाज उठाने और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए निकाली गई है और इस संबंध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा भी गया।

Oplus_131072

कार्यक्रम में राजकुमार वोहरा, राजकुमार मदान, वसु मित्र सत्यार्थी, सरदार परविंदर सिंह, राजकुमार अरोड़ा, हरीश नोनीहाल, ओम प्रकाश विरमानी, लेखराज, विनोद सभरवाल, हरगोविंद त्यागी, पंकज अरोड़ा, हरीश बवेजा एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। सभी ने एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ आवाज बुलंद की।

You might also like

You cannot copy content of this page