KhabarNcr

पहलगांव आतंकी हमले को लेकर आर्य केंद्रीय सभा ने सौंपा ज्ञापन

पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट /फरीदाबाद: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश में विभिन्न संस्थाओं व आम आदमी में रोष व्याप्त है जिसे लेकर देश-प्रदेश में विरोध प्रदर्शन जारी है इसी कड़ी में फरीदाबाद की आर्य केंद्रीय सभा (नगर निगम क्षेत्र) के प्रतिनिधि मंडल द्वारा प्रधान आचार्य ऋषि पाल के नेतृत्व में पदाधिकारियों‌ कर्मचंद शास्त्री, वसु मित्र सत्यार्थी, शिव कुमार टुटेजा, संजय सेतिया ने देश के प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर के आफिस में तहसीलदार को सौंपा।

जिसमें उन्होने आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में किए गए आतंकी हमले की निंदा की है। इस ज्ञापन में उन्होने कहा कि आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में बहुत घिनौनी हरकत की गई है जिसमें निर्दोश पर्यटकों की हत्या कर दी गई। आर्य केंद्रीय सभा इस जघन्य हत्याकांड की कड़े शब्दों में निंदा करती है। इन दरिन्दे आतंकवादियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए जिन्होंने बेकसूर निहत्थे पर्यटकों को जाति धर्म पूछकर उनकी हत्या कर दी। जिनमें 26 पर्यटकों की जान जाने से पूरे देश में आक्रोश है।

इस दर्दनाक घटना की घोर निन्दा करते हुए प्रधानमंत्री पर अपना विश्वास व्यक्त करते हुए अपने ज्ञापन में आर्य केंद्रीय सभा ने कहा कि आतंकियों को कठोर सजा मिलनी चाहिए और आप ऐसे मानवता के हत्यारों को सबक सिखाना अच्छी तरह जानते हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि आप उन पीड़ित परिवारों की यथा सम्भव सहायता भी करेंगे। हम सभी भारतीय नागरिक राष्ट्र प्रेम की प्रबल भावना रखते हुए प्रधानमंत्री और देश के साथ दृढ़ता से खड़े हैं और सदैव खडे रहेगें।

डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने से पहले आर्य समाज सैक्टर 7 में हुई कार्यकारिणी की विशेष बैठक में इस दर्दनाक आतंकी घटना में निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए गायत्री मंत्र पाठ कर दो मिनट मौन रह कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसमें प्रधान, आचार्य ऋषि पाल, देश बंधु आर्य, प्रधान, आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा, महामंत्री योगेंद्र फोर, मंत्री संजय खट्टर, कोषाध्यक्ष सतीश कौशिक, डा. संदीप आर्य, सत्य प्रकाश अरोड़ा, ऊषा चितकारा, रूकमणि टुटेजा व विभिन्न आर्य समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए।

You might also like

You cannot copy content of this page