KhabarNcr

सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मिलाप स्मृति भवन का 48वां वार्षिकोत्सव 25 को

पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट/फरीदाबाद: सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर 3डी-42 एनआईटी फरीदाबाद का 48वां वार्षिकोत्सव आगामी 25 मई को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस संदर्भ में रविवार को सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर 1 फरीदाबाद के प्रांगण में प्रधान डा. राजेश भाटिया की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन कर कार्यक्रम की रुपरेखा बनाई गई। इस मौके पर डा. राजेश भाटिया ने कहा कि कार्यक्रमानुसार 25 मई को सुबह हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा, उसके बाद भंडारे के तहत प्रसाद वितरित किया जाएगा।

इस दौरान बालाजा जी महाराज एवं खाटू श्याम की चौकी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें लाडला पवन जी बाला जी एवं खाटू श्याम जी का गुणगान करेगे। बैठक में पवन मटोलिया और विजय भाटिया को कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिम्मेवारी सौंपी गई है। डॉ भाटिया ने बताया कि 27 मई को शनिदेव जयंती का कार्यक्रम एक नंबर स्थित सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाई जाएगी।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेवारी आशु, शिवम, जतिन गांधी और कमल कपूर को सौंपी गई है। इसके अलावा आगामी 14 और 15 जून को सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर 1 फरीदाबाद का वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा, इसकी तैयारी अनिल चावला, राजू, अरविंद शर्मा, अमर बजाज, अजय शर्मा, सचिन भाटिया, गगन अरोड़ा, भारत कपूर, रविन्द्र गुलाटी, प्रेम बब्बर, प्रीतम भाटिया, हरीश कुमार, प्रेम शर्मा, मनोज शर्मा, प्रदीप लखानी तथा मंच संचालन के लिए सोमनाथ ग्रोवर, बंसीलाल, आईएस जैन व नंदराम पाहिल मुख्यातिथि का स्वागत करेंगे।

इस कार्यक्रम के लिए राकेश खन्ना, मनु भाटिया, जतिन मलिक, हिमांशु को कार्यक्रमों में सभी श्रद्धालुओं के आमंत्रण की जिम्मेदारी सोपी गई व रेडक्रास से दर्शन भाटिया रेडक्रास की ओर से रेडक्रास की सेवा लगाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रमो को लेकर तैयारियां युुद्धस्तर पर चल रही है और कार्यक्रमों को लेकर सभी पदाधिकारियों में भरपूर उत्साह है।

Oplus_131072

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page