KhabarNcr

हरियाणा एनसीबी की फरीदाबाद यूनिट ने किया काबू

* आरोपी से 7.63 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ हेरोइन/स्मैक हुआ बरामद। 

* थाना डबुआ, जिला फरीदाबाद मे एन.डी.पी.एस. अधिनियम के तहत माध्यामिक मात्रा का मुकदमा दर्ज।  

नूह/फरीदाबाद(25.06.2025) हरियाणा प्रदेश को नशा मुक्त करने के हरियाणा सरकार के अभियान को साकार करने के क्रम में सफलता प्राप्त करते हुए ब्यूरो की फरीदाबाद यूनिट ने थाना डबुआ एरिया नेहरू कॉलोनी से अवैध नशीले पदार्थ के कारोबार मे लिप्त एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। विदित है कि ब्यूरो प्रमुख/महानिदेशक ओ.पी. सिंह के दिशा निर्देशों पर पुरे प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है।

विस्तृत जानकारी देते हुए फरीदाबाद यूनिट के इंचार्ज निरीक्षक मनोज सांगवान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पंखुरी कुमार के नेतृत्व व उप पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार के निर्देशन में सहायक उप निरिक्षक अनिल कुमार अपनी टीम के साथ 3 नंबर पुलिया के पास मौजूद था। तभी गुप्त सूचना मिली कि एक नशा तस्कर नेहरू कॉलोनी में बिजली दफ्तर के पास अवैध नशीला पदार्थ हेरोइन/स्मैक की तस्करी का कारोबार करता है। अगर पुलिस टीम द्वारा तुरन्त कार्यवाही की जाए तो आरोपी को अवैध नशीले पदार्थ सहित काबू किया जा सकता है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने कॉलोनी मे रेड करके आरोपी को प्रतिबंधित नशीले पदार्थ हेरोइन/स्मैक सहित काबू किया। आरोपी की पहचान आजाद पुत्र साहुन निवासी गाँव बडेढ जिला नूह हाल पता नेहरू कॉलोनी NIT-3 नंबर के रूप मे हुई।

राजपत्रित अधिकारी को मोके पर बुलाकर तलाशी ली गई तो आरोपी के पास से कुल 7.63 ग्राम मात्रा में अवैध नशीला पदार्थ हेरोइन/स्मैक बरामद हुआ। अतिरिक्त जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया की नशे के व्यापार में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। आरोपी पर थाना डबुआ, जिला फरीदाबाद मे एन.डी.पी.एस. अधिनियम कि विभिन्न धाराओं में माध्यामिक मात्रा का मुकदमा दर्ज आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। आगे आमजन से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही नशें संबंधित टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल मानस (NCBMANAS.GOV.IN) और हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री न. 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page