KhabarNcr

क्राइम ब्रांच एनआईटी ने 2 पेटी अवैध शराब सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद: 13 मई, क्राइम ब्रांच एनआईटी ने अवैध रूप से तस्करी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान धर्मपाल पुत्र अमर सिंह निवासी एसजीएम नगर फरीदाबाद के रूप में हुई है। आपको बताते चलें कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि एसजीएम नगर एरिया में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेचने का काम करता है जिस पर कार्रवाई करते हुए एनआईटी क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को 2 पेटी देसी शराब सहित मौके पर धर दबोचा।

आरोपी के खिलाफ थाना एसजीएम नगर में हरियाणा एक्साइज एक्ट के तहत एवं कोरोनावायरस महामारी नियमों की अवहेलना करने के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शराब बेचने के मामलों में पहले भी जेल में जा चुका है। आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

You might also like

You cannot copy content of this page