KhabarNcr

श्रद्धा रामलीला मंच पर जीवंत हुआ रावण वध, गूंजे जय श्रीराम के नारे

पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट/फरीदाबाद: सेक्टर-12 स्थित श्री श्रद्धा रामलीला कमेटी के मंच पर बुधवार रात रामायण के महत्वपूर्ण प्रसंगों का भव्य मंचन किया गया। श्रद्धालुओं की भीड़ से खचाखच भरे पंडाल में रामायण की कथा जीवंत हो उठी। मंचन की शुरुआत लक्ष्मण के मूर्छित होने के दृश्य से हुई, जहां युद्धभूमि में लक्ष्मण को गंभीर चोट लगने पर पूरा वातावरण भावुक हो उठा।

Oplus_131072

तत्पश्चात सुषेण वैद्य के कहने पर हनुमान जी द्वारा संजीवनी बूटी लाने और लक्ष्मण की मूर्छा दूर होने का दृश्य प्रस्तुत किया गया, जिस पर दर्शक जयकारों से गूंज उठे।

Oplus_131072

इसके बाद रावण द्वारा अपने भाई कुंभकरण को युद्ध के लिए भेजने और उसके वध का दृश्य मंचित किया गया। मंचन के दौरान कलाकारों ने जीवंत अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

वहीं मेघनाद और अंत में रावण वध का दृश्य सबसे अधिक प्रभावशाली रहा। असत्य पर सत्य की विजय और धर्म की स्थापना का संदेश देते हुए पूरे वातावरण में “जय श्री राम” के जयघोष गूंज उठे।

राम का किरदार कुणाल चावला ने, लक्ष्मण का साहिब खरबंदा ने और हनुमान का किरदार कैलाश चावला ने बखूबी निभाया। वहीं रावण की भूमिका श्रवण चावला, मेघनाद की विजय कुमार कांटा और कुंभकरण की भूमिका प्रमोद मग्गू ने जीवंत की। इसके अलावा अंगद बने कशिश चावला, विभीषण बने राजकुमार ढींगरा, सुग्रीव बने सूरज भाटिया, सुषेण बने परविंदर राजपाल और मंत्री की भूमिका रोहतास सैनी ने निभाई।

Oplus_131072

कार्यक्रम के अंत में रामलीला समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि ऐसे मंचन न केवल मनोरंजन का माध्यम हैं, बल्कि समाज को सत्य, धर्म और आदर्श जीवन का मार्ग भी दिखाते हैं। मंचन देखने आए दर्शकों ने कलाकारों की प्रस्तुति की जमकर सराहना की और समिति को इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।

You might also like

You cannot copy content of this page