KhabarNcr

दुर्गावाहिनी द्वारा पथ संचलन एवं शस्त्र पूजन किया गया

पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट/फरीदाबाद: दुर्गावाहिनी विश्व हिंदू परिषद की ओर से प्रतिवर्ष नवरात्रि में दुर्गा अष्टमी कार्यक्रम के उपलक्ष्य में यह संचलन पूरे देश में जगह जगह पर आयोजित किए जाते हैं।

बल्लभगढ़ में भी विश्व हिन्दू परिषद की युवा इकाई दुर्गावाहिनी का पथ संचलन एवं शस्त्र पूजन का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। अग्रवाल धर्मशाला से आनंदधाम आश्रम रघुवीर कॉलोनी तक पथ संचलन किया गया। जिसमें विश्व हिंदू परिषद फरीदाबाद विभाग के सभी कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

इस कार्यक्रम में जगतगुरु विजय दास भैया जी महाराज, साध्वी रेणुका, सुश्री वंदना चौहान, क्षेत्रीय संयोजिका दुर्गावाहिनी, नेहा सिंह प्रांत संयोजिका दुर्गावाहिनी, सीमा शर्मा प्रांत सहसंयोजिका दुर्गावाहिनी एवं हमारे विशिष्ट अधिकारी आशा गुप्ता शामिल हुए।

जगतगुरु भैया जी महाराज ने सभी बेटियों को शस्त्र और शास्त्र दोनों को धारण कर अपने सनातन धर्म की रक्षा करते हुए अपने आप को दृढ़ बनाना और लव जिहाद से कैसे बचना औऱ रानी दुर्गावती का उदाहरण देकर बताया कि रानी दुर्गावती ने भी दुर्गावाहिनी की स्थापना की थी और मुगलों से युद्ध कर अपने धर्म और राज्य की रक्षा की । हमे रानी दुर्गावती की तरह बनना है यह सभी बताया ताकि किसी भी विधर्मी की नजर बेटियों पर ना पड़ सके।

साध्वी जी ने भी बेटियों को दुर्गा की तरह अपने शस्त्र धारण करते हुए कैसे रहना चाहिए इसके बारे में बताया । वंदना चौहान ने भी बेटियों को बताया कि किस प्रकार सशक्त बनाना है सोशल मीडिया के द्वारा किस प्रकार हमारी बहनों को पश्चिमी संस्कृति की ओर धकेला जा रहा है उससे हमें बचना होगा, किस प्रकार हमारी बहनों को बहला फुसला कर उन्हें लव जिहाद का शिकार बनाया जा रहा है। हमारी बहनों को उससे बचना होगा सोशल मीडिया पर किस प्रकार फैशन नाम के पर फूहड़ता परोसी जा रही है उस फूहड़ता से हमें बचना होगा और अपने धर्म संस्कार और संस्कृति की रक्षा और सवंर्धन करते हुए राष्ट्र की सर्वांगीण उन्नति करनी होगी। संचलन में दुर्गावाहिनी की लगभग 600 बेटियां और मातृशक्ति ने भाग लिया, बल्लभगढ़ के बंधुओ ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

संचलन में विभाग संयोजिका मातृशक्ति विभा मिश्रा, बल्लभगढ़ से मातृशक्ति ज्योति सिंगला, प्रांत सह सत्संग प्रमुख किरण वर्म, विभाग संयोजिका दुर्गा वाहिनी मेघा पांचाल, एवं जिला संयोजिका बहन चंचल के साथ दुर्गा वाहिनी की अन्य बहने जयश्री, किरण, ऊषा शुक्ला का भी विशेष सहयोग रहा।

विश्व हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष प्रेमचंद गोयल, विभाग संगठन मंत्री संजय गुप्ता, प्रांत कार्यकारणी सदस्य कालिदास गर्ग, प्रांत सत्संग प्रमुख सुनील शर्मा, ओम प्रकाश यादव, जिला अध्यक्ष पलवल धीरज मंगला, जिला उपाध्यक्ष बल्लभगढ़ महिपाल सोलंकी, जिला मंत्री प्रवीण सिंगला, राजकुमार मदान, दिनेश गौतम, देवेंद्र, सह मंत्री जयश्री एवं अन्य परिषद कार्यकर्ता रिंकू कौशिक, राम भारद्वाज, राजेंद्र खूटेला, द्वारकानाथ शर्मा, का बहुत योगदान रहा।

You might also like

You cannot copy content of this page