पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट/फरीदाबाद, 23 अक्टूबर, विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर ग्रेटर फरीदाबाद सैक्टर 86 स्थित एकॉर्ड अस्पताल में बुधवार को पोलियो जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अस्पताल के वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रभात ने कहा कि पोलियो एक ऐसी बीमारी है जो बच्चों को आजीवन अपंगता की ओर धकेल सकती है, लेकिन समय पर टीकाकरण से इसे पूरी तरह रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि भारत ने 2014 में पोलियो मुक्त देश का दर्जा प्राप्त किया, लेकिन अभी भी सतर्कता और जागरूकता बेहद जरूरी है ताकि यह बीमारी दोबारा न फैल सके।
कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों को “दो बूंद जिंदगी की” अभियान के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जन्म से लेकर पाँच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य दी जानी चाहिए। अस्पताल की ओर से लोगों को मुफ्त पोलियो ड्रॉप्स भी पिलाई गईं और एक हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 150 से अधिक बच्चों की जांच की गई।
पोलियो के उन्मूलन के लिए समाज के हर वर्ग का सहयोग जरूरी है। जागरूकता से ही हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आने वाली पीढ़ियाँ इस बीमारी से पूरी तरह सुरक्षित रहें। इस अवसर पर नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल टीम ने भी भाग लिया। हर बच्चे को पोलियो की खुराक देना ही हमारे देश को स्वस्थ भविष्य की ओर ले जाने का सबसे बड़ा कदम है।