पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट/फरीदाबाद:18 जनवरी 2026, भाकरी गांव स्थित संत आसाराम बापू आश्रम फरीदाबाद में मातृ पितृ पूजन दिवस एवं जरूरतमंदों को निशुल्क कंबल वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ यह कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे आरंभ हुआ सबसे पहले अमावस्या की निमित्त यज्ञ हवन का कार्यक्रम हुआ उसके बाद आशा रामायण का पाठ तत्पश्चात भजन कीर्तन का कार्यक्रम हुआ तत्पश्चात मातृ पितृ पूजन दिवस किया गया जिसमें कई साधक उपस्थित रहे इनके अलावा आसपास के लोग भी मातृ पितृ पूजन दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए तत्पश्चात कंबल एवं अन्य ज़रूरी सामग्री का जरूरतमंद लोगों में वितरण हुआ तत्पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे जिनमें वार्ड नंबर 15 के पार्षद हरेंद्र गिरोटी बीजेपी के जिला कोषाध्यक्ष राजन मुथरेजा एवं शिव शंकर सेवा दल के उप प्रधान एवं राम रथ यात्रा की सहआयोजक संजय शर्मा उपस्थित रहे इन्होंने भी कंबल वितरण का कार्यक्रम में सहयोग दिया इनके अलावा संत आसाराम बापू के साधक घीसाराम, कन्हैयालाल पूर्व सरपंच पाखल गांव, श्याम बंगा , हरिशंकर भुट्टो खान, जगदेव राणा, प्रभु दयाल खट्टर, देवदत्त कालरा एवं हनीश आहूजा उपस्थित रहे महिला मंडल से महिला मंडल अध्यक्ष सुमन बहन, मंजू बंगा की गीता मित्तल इत्यादि भी वहां उपस्थित रहे।


