KhabarNcr

गणतंत्र दिवस समारोह में जिला प्रशासन द्वारा समाजसेवी विमल खंडेलवाल को किया सम्मानित

पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट/फरीदाबाद: जिला प्रशासन फरीदाबाद द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर समाजसेवी विमल खंडेलवाल को उनके उल्लेखनीय सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त आयुष सिंह IAS, अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान IAS, पुलिस कमिश्नर सत्येंद्र गुप्ता IPS, जॉइंट कमिश्नर सत्येंद्र दुग्गल IPS, एसडीएम अमित कुमार, जिला सिटी मजिस्ट्रेट अंकित कुमार तथा भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि एवं राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र से जुड़े गणमान्य लोग भी समारोह में मौजूद रहे।

सम्मान प्राप्त करने के बाद विमल खंडेलवाल ने कहा कि वे पिछले 20 वर्षों से निरंतर समाजसेवा के कार्यों में सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। उन्हें जिला प्रशासन, रेडक्रॉस सोसाइटी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर सेवा कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त होता रहा है।

उन्होंने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के कठिन दौर में जिले में रक्तदान, प्लाज्मा उपलब्धता एवं ऑक्सीजन सहायता जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में जिला प्रशासन के सहयोग से सेवाएं प्रदान की गईं। उन्होंने कहा कि जब किसी व्यक्ति को सम्मान मिलता है, तो उसके साथ उसकी जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं और यह समाज के प्रति और अधिक समर्पण के साथ कार्य करने की प्रेरणा देता है।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि व्यक्ति की वास्तविक पहचान कठिन परिस्थितियों में किए गए कार्यों से होती है। मनुष्य जीवन एक बार ही प्राप्त होता है, इसलिए यदि हम अपने लिए कार्य करते हैं, तो समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति की सहायता के लिए भी सदैव तत्पर रहना चाहिए। यही सच्चा मानव धर्म है।

अंत में उन्होंने समाज से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के माध्यम से जुड़कर समाजहित के कार्यों में निरंतर भागीदारी निभाएं, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक इसका लाभ पहुंच सके।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.