KhabarNcr

6 हफ्ते की पैरोल पर आने के बाद हो गया था फरार,पुलिस ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद: 23 मई, क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 ने एक पैरोल जंपर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आपको बताते चलें कि आरोपी थाना सेक्टर 7 के वर्ष 2015 के एनडीपीएस के एक मामले में 12 साल का सजायाफ्ता है। फरीदाबाद जेल से आरोपी को को 6 सप्ताह की पैरोल पर दिनांक 8 मई 2020 को छोडा गया था। आरोपी को वापस जेल में दिनांक 20 जून 2020 को जाना था लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते आरोपी को 4 मई 2021 को जेल वापस आने के लिए ऑर्डर किया गया था लेकिन आरोपी जेल जाने के बजाय फरार हो गया था। जिस पर आरोपी के खिलाफ थाना सदर बल्लभगढ़ में HGCP Act के तहत मामला दर्ज किया गया था। पैरोल जंपर किशोरीलाल को क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 की टीम ने अपने विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को आज अदालत में पेश कर दोबारा जेल भेज दिया है।

You might also like

You cannot copy content of this page