KhabarNcr

लूटपाट व चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद:30 मई, पुलिस आयुक्त ओपी सिंह द्वारा जिले में लूटपाट की वारदातों पर लगाम कसने के दिशा निर्देशों के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम ने दो आरोपी जमशेद और महेश को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 1-1 बटनदार चाकू बरामद किया गया है।

क्राइम ब्रांच 56 प्रभारी उपनिरीक्षक जगमिंदर की टीम ने गुप्त सूत्रों की सहायता से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने के आदी हैं और नशे की पूर्ति के लिए ही लूटपाट व चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपी ऑटो चलाने का काम करते हैं और सवारी को अकेला पाकर उसे लूट लेते हैं। आरोपी से पहले भी लूटपाट, चोरी व स्नैचिंग की वारदातों में कई बार जेल जा चुके हैं। पूछताछ पूरी होने के पश्चात पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया है।

You might also like

You cannot copy content of this page