KhabarNcr

चोरी किये हुए ऑटो को जा रहा था बेचने क्राइम ब्रांच ने दबोचा, ऑटो बरामद

फरीदाबाद: 28 अगस्त, शहर में हो रहे अपराध और फरार चल रहे आरोपियो का सज्ञांन लेते हुए पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने सभी अपराध शाखाओं को निर्देश दिये हैं। जिस पर कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच टीम सेक्टर-56 ने आरोपी अजय कुमार को समय पुर रोड सेक्टर-56 से गिरफ्तार किया है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी की पहचान अजय कुमार निवासी गांव घराण जिला हमीरपुर हिमाचल प्रदेश हाल चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ के रुप में हुई है। आरोपी पहले एक प्राईवेट कम्पनी में काम करता था। उसकी नौकरी छुट गई थी खर्चे को चलाने के लिए उसने दिनांक 22 अगस्त को थाना सेक्टर- 58 के क्षेत्र से एक सी एन जी ऑटो चोरी किया था।

क्राइम ब्रांच प्रभारी ने बताया कि शिकायात करता ने थाना सेक्टर-58 में ऑटो चोरी होने की एक शिकायत थाना में दी जिस पर चोरी की धारों में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। आरोपी के खिलाफ गुप्त सूत्रों से सूचना मिली जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को ऑटो सहित समयपुर रोड सेक्टर-56 से काबू कर लिया गया। आरोपी चोरी शुदा ऑटो को बेचने जा रहा था। पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को आज न्यायालय पेश कर वहा से जेल भेज दिया जाएगा।

You might also like

You cannot copy content of this page