KhabarNcr

डी ए वी महाविद्यालय में किया गया कोविड वैक्सीन कैम्प का आयोजन

फरीदाबाद: 08 अक्टूबर, डी ए वी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद में बादशाह खान हॉस्पिटल के द्वारा कोविड वैक्सीन कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा कोविशील्ड का पहला तथा दूसरा टीका लगवाया। इस कैम्प का आयोजन डॉ हिया के कुशल नेतृत्व में हुआ। इस अवसर पर उन्होंने सभी को वैक्सीन के लाभों के बारे में बताया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सविता भगत ने सभी को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर एन एस एस यूनिट छात्र प्रभारी डॉ जितेन्द्र ढुल, वाई आर सी काउंसलर डॉ नीरज सिंह शारीरिक शिक्षा विभाग से डॉ नरेन्द्र सिंह मैडम कविता शर्मा, नीरज मलिक, अशोक मंगला एवं आनन्द सिंह उपस्तिथ रहे। इस कैम्प में लगभग 150 से अधिक लोगों ने वैक्सीन लगवाई।

You might also like

You cannot copy content of this page