फरीदाबाद: ( पंकज अरोड़ा ) 3सी पार्क में बने ओपन जिम के बुरे, असुरक्षित और चिंताजनक हालत में सुधार के लिए ब्लाकवासियों की आवाज ब्लॉक शुभचिंतकों ने 15.9.21 पोस्ट द्वारा उठाकर ब्लाकवासियों को इस सुविधा का लाभ मिलने की उम्मीद की थी परंतु 2 महीनों बाद भी आज वही बुरे हालत में कोई सुधार नहीं हुआ जिनकी फोटोज संलग्न हैं
3सी ब्लाकलासियों की सेहत को सुधारने के लिए पार्क में ओपन जिम स्थापित किया हुआ है। लोग सुबह और शाम को सैर या कसरत के लिए पहुंचते हैं ताकि लोग स्वस्थ रह सके, लेकिन इस ओपन जिम में प्रयोग होने वाले उपकरणों का रख-रखाव भी सही तरीके से नहीं किया जा रहा है इसलिए उपकरणों की हालत बहुत ही जर्जर है। बहुत लंबे समय से हालत बहुत खराब है। आयलिंग और ग्रीसिंग न होने के कारण उपकरणों की मूवमेंट बहुत सख्त है। कई उपकरण हिलने लगे हैं। महिलाएं व बुजुर्गो और बच्चों को दुर्घटना का डर बना रहता है। लेकिन विकल्प नहीं होने के कारण लोग इसी पर वर्क आउट करते हैं। वर्क आउट उपकरण खराब हो जा रहे हैं और दिन प्रतिदिन इनकी हालत खस्ता होती जा रही है। कसरत को आने वाले लोगों को असुविधा और निराशा का सामना करना पड़ता है। ब्लाकलासियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए इस पर तुरंत कार्यवाही की आवश्यकता है
समाचार एव विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें 09818926364 या ईमेल करें quotablenewsh@gmail.com