KhabarNcr

माता की विशाल चौकी एंव भण्डारा चार जून को:- युवा संगठन मंच

फरीदाबाद (पंकज अरोड़ा)  युवा संगठन मंच द्वारा चार जून को एनआईटी तीन सी एवं एफ ब्लाक मेन रोड पर माता की विशाल चौकी का आयोजन होने जा रहा है जिसमें एनसीआर की मशहूर सुनील बाबू एण्ड पार्टी द्वारा महामाई का गुणगान किया जाएगा, आपको यहाँ बता दे कि पिछले कई वर्षो से एनआईटी 3 सी एवं एफ ब्लाक मेन रोड पर माता का जागरण एवं भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन कोविड के चलते 2 वर्षो से जागरण का आयोजन नही हो पाया। परन्तु इस बार अब सब कुछ सामान्य हो चुका है और स्थानीय निवासियों के आग्रह पर अब फिर से इस आयोजन को करने की तैयारी चल रही है मगर इस बार जागरण की बजाए माँ भगवती की विशाल चौकी का आयोजन किया जाएगा, जो शाम 6:00 बजे से शुरू होगी। 12वी विशाल चौकी एवं भंडारे को लेकर युवा संगठन मंच के सदस्यों द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें युवा संगठन मंच के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष एन आई टी तीन में माता के जागरण का आयोजन किया जाता है जिसमें एन आई टी के लोगों के साथ साथ शहर के कई गणमान्य व्यक्ति एवं समाजसेवी माता के दरबार में नतमस्तक होते हैं और दूसरे दिन विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाता है, परन्तु इस बार माता की विशाल चौकी का आयोजन किया जाएगा  जो कि हर वर्ग के लोगों लिए खुला रहता है जिसमें युवा संगठन मंच के सदस्यों के अलावा शहर के अन्य लोग हिस्सा लेते हैं।

युवा संगठन मंच के सदस्यों ने आगे बताया कि चार जून सांय 6:00 बजे से शुरू होने वाली माता की चौकी में महामाई का गुणगान एनसीआर की मशहूर सुनील बाबू एण्ड पार्टी द्वारा किया जाएगा जिसमें माता के सुदंर सुदंर भजन सुनने को मिलेंगे तथा सुदंर झांकिया का दीदार भी भक्त कर सकेंगे। तत्पश्चात भण्डारे का भी आयोजन किया गया है। मंच के सदस्यों का द्वारा शहर की जनता से अनुरोध किया जाता है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुँच कर  माता की चौकी का आनंद ले एवं महामाई का आशीर्वाद प्राप्त करें। युवा संगठन मंच के सदस्यों द्वारा आयोजित की गई मीटिंग में राजकुमार बाली, सुदंर मदान, सुनील कथूरिया, मनोज शर्मा (गोना), इन्द्रसेन वर्मा, विशाल मैंदीरत्ता, लोकेश शर्मा, पंकज पुरी, नितिन कस्तूरिया, महेश,गौतवाल, कृष्ण मेहता, अजय वर्मा, मंजीत सिंह, नीरज कुमार, कमलेश कुमार,यशपाल सिंह, निदंर आदि सदस्य मौजूद रहें।

You might also like

You cannot copy content of this page