फरीदाबाद: 24 सितंबर, एथलेटिक्स हरियाणा के मीडिया प्रभारी सत्यवीर धनखड ने बताया कि 36वें नेशनल गेम्स गुजरात में एथलेटिक्स हरियाणा के तीन पदाधिकारियों को एथलेटिक्स खेल की कार्यकुशलता और निपुणता को देखते हुए एथलेटिक्स फैडरेशन आफ इंडिया ( ए एफ आई ) की तरफ से टैक्नीकल आफिसियल के पद पर नियुक्त किया गया है।
एथलेटिक्स हरियाणा के महासचिव राजकुमार मिटान के द्वारा दी गई जानकारी के एथलेटिक्स हरियाणा के उपाध्यक्ष राजीव खत्री सोनीपत, विकास गहलावत सोनीपत और सिलैक्शन कमेटी के चेयरमैन यशपाल चोपडा पंचकुला को गुजरात में आयोजित हो रहे नेशनल गेम्स में 30 सितम्बर से 4 अक्तूबर तक एथलेटिक्स फैडरेशन आफ इंडिया ( ए एफ आई ) की तरफ से टैक्नीकल आफिसियल नियुक्त किया गया है।
![]()



Comments are closed.