KhabarNcr

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को मिल रहा है जन समर्थन: विजय प्रताप

ख़बरेंNcr: रिपोर्टर: पंकज अरोड़ा फ़रीदाबाद: 23 मार्च, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेशभर में चलाए जा रहे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत बुधवार को कांग्रेसी नेता एवं अभियान के जिला संयोजक विजय प्रताप ने लोगों से मुलाकात की और कांग्रेस की नीतियों एवं भावी कार्यक्रमों से अवगत कराया। विजय प्रताप ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को फरीदाबाद में भारी सफलता और जन समर्थन मिल रहा है। कांग्रेस के साथ हाथ से हाथ मिलाकर चलने को आज हर कोई तैयार है और लोग पूरे देश में परिवर्तन की लहर के रूप में इसको देख रहे है।

भाजपा सरकार द्वारा जिस प्रकार लोगों की जेब पर डाका डाला जा रहा है, प्रदेश में लूट, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी एवं भय का जो माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है, उससे हर वर्ग दुखी एवं प्रताड़ित है। उन्होंने कहा की आज भारतीय जनता पार्टी ने पूरा तंत्र, सारे संसाधन और यहां तक स्वयं खुद पीएम मोदी एक अकेले इंसान को चुप कराने में लगे हैं। लेकिन वो ये भूल गए हैं कि जिन्हें चुप करवाने की कोशिश की जा रही है, उनका नाम राहुल गांधी है और गांधी डरते नहीं। जिस प्रकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने बिना लड़े सत्य और अहिंसा की लड़ाई लडी, उसी प्रकार राहुल गांधी सत्य की लड़ाई शिद्दत और पुरजोर तरीके से लड़ेंगे। इस लड़ाई में पीछे हटने या रुकने का तो कोई मतलब ही नहीं है। आज जिस प्रकार से भाजपा सरकार ने सारा तंत्र राहुल गांधी के पीछे लगा दिया है, उससे स्पष्ट है कि बीजेपी कहीं न कहीं उनकी बढ़ती लोकप्रियता से भयभीत है। आज देश की जनता जान चुकी है कि कांग्रेस पार्टी ही देश और देश की जनता का भला कर सकती है।

बीजेपी ने अदानी, अम्बानी जैसे बड़े औद्योगिक घरानों को और मजबूत करने का काम किया है। अदानी ने झूठ का सहारा लेकर देश की एसबीआई और एलआईसी में लगाया हुआ देश की भोली भाली जनता का पैसा डुबाने का जो काम किया है, भाजपा उस पर कार्रवाई करने की बजाय उसको बचाने में लगी हुई है। आने वाले दिनों में बीजेपी को आइना दिखाने का काम देश की जनता ही करेगी।

You might also like

You cannot copy content of this page