KhabarNcr

सहज योग संस्थान के माध्यम से हरियाणा मीडिया वेलफेयर क्लब ने लगाया योग व चिंतन शिविर

खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फरीदाबाद, 12 मई : हरियाणा मीडिया वेलफेयर क्लब द्वारा शुक्रवार को सहज योग संस्थान के माध्यम से सेक्टर 15 स्थित कम्युनिटी सेंटर में योग व चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कृष्ण जाखड़ ने शिरकत की।

इस मौके पर आम आदमी पार्टी की पार्षद प्रत्याशी परमजीत कौर ने भी शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा मीडिया वेलफेयर क्लब की महिला कमेटी की प्रधान दीपा मिश्रा ने की। सहज योग संस्थान के श्री शुभम ने आए हुए सभी पत्रकार साथियों को सहज योग की कुछ क्रियाओं के बारे में जानकारी दी और बताया कि किस प्रकार जीवन को सरल व सहज बनाने में योग क्रिया महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि योग के माध्यम से प्रभु चिंतन मनन करने से आध्यात्मिक ज्ञान व शांति प्राप्त होती है। कार्यक्रम में शिरकत करने आए मुख्य अतिथि कृष्ण जाखड़ ने हरियाणा मीडिया वेलफेयर क्लब की टीम का आभार व्यक्त किया और कहा कि सहज योग वह माध्यम है, जो विचारों की प्रक्रिया है।

आज की भागदौड़ भरी लाइफ में मन को शांत करने के लिए योग क्रिया महत्वपूर्ण है। हम सहज योग संस्थान की टीम से आग्रह करेंगे की बहुत जल्द ही जननायक जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए भी योग व चिंतन शिविर लगाया जाए। इस मौके पर हरियाणा मीडिया वेलफेयर क्लब के प्रदेश अध्यक्ष राकेश देव, प्रदेश महासचिव राजेंद्र सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष किशोर शर्मा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। वहीं महिला कमेटी की प्रधान दीपा मिश्रा,सचिव मीनू मिश्रा, राधा परमार, मधु ने परमजीत कौर का भी स्वागत किया। शिविर में जिला उपप्रधान रामरतन नरवत, सचिव पंकज अरोड़ा, सचिव ब्रजेश चावला, सह सचिव लाल सिंह, जय कुमार गोला, के के त्रिपाठी, अजीत तिवारी, संजय शर्मा, रितेश कुमार, मनोज भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

You might also like

You cannot copy content of this page