KhabarNcr

माता अमृतानंदमयी देवी (अम्मा) 3 अक्टूबर को अपने जीवन के 70 साल पूरे करेंगी

खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फरीदाबाद: 26 सिंतबर, अमृता अस्पताल की संस्थापक और धार्मिक जगत गुरु श्री माता अमृतानंदमयी देवी (अम्मा) 3 अक्टूबर को अपने जीवन के 70 साल पूरे करेंगी। इस उपलक्ष्य में फरीदाबाद स्थित अमृता स्कूल ऑफ मेडिसिन ने अम्मा को याद करने के लिए एक एक्टिविटी वीक का आयोजन किया है। 5 दिन तक चलने वाली इन एक्टिविटीज में मेडिकल कॉलेज के छात्र, अमृता स्कूल ऑफ नर्सिंग के छात्र और फैकल्टी मेंबर शामिल होंगे। 

एक्टिविटी वीक के पहले दिन पौधारोपण किया गया। इस दौरान अम्मा के 70वें जन्मदिन को चिन्हित करते हुए अमृता स्कूल ऑफ मेडिसिन के प्रिंसिपल, फैकल्टी मेंबर और मेडिकल और नर्सिंग के छात्रों ने मिलकर अमृता अस्पताल, फरीदाबाद के पास 70 पौधों का रोपण किया। इस खास मौके पर मेडिकल कॉलेज की फैकल्टी समेत अमृता अस्पताल का स्टाफ भी मौजूद रहा।

You might also like

You cannot copy content of this page