KhabarNcr

तीन सी ब्लॉक में तेज रफ्तार गाड़ी की टक्कर से कार व बिजली का खंबा क्षतिग्रस्त

खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फरीदाबाद: 29 मार्च,
एनआईटी तीन सी ब्लॉकमें एक सफेद रंग की बेलैरो गाड़ी HR87K 6617 तेज गति से चलाते हुए चालक से अनियंत्रित हो गई और 3सी 137 के सामने खडी़ अर्मित लाल भाटिया की इनोवा कार में टक्कर मारकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। उसके बाद गाड़ी चालक ने आगे मकान नंबर 3सी 43 निवासी कमल कुमार के घर के आगे बिजली के खंबे में जोरदार टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया, और बिजली का खंबा 2-3 फुट आगे खिसक गया जिससे सरकारी संपत्ति का भी नुकसान हुआ हैं। स्थानीय निवासियों द्वारा इस घटना कि सूचना बिजली विभाग व पुलिस को दे दी गई है।
गनीमत यह रही कि इस गाड़ी की चपेट में कोई व्यक्ति नहीं आया वरना कोई भी अनहोनी हो सकती थी, क्योंकि यह सुबह का वक्त था और ब्लॉक में बड़े, बुजुर्ग सैर करते रहते है जो इस गाड़ी की चपेट में आने से बच गए और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
तीन सी निवासी कमल कुमार ने बताया कि गाड़ी चालक की पहचान की जा रही है कि वह कौन था वंही
बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बिजली काट कर कार्यवाही शुरु कर दी है और पुलिस को भी घटना की सूचना दे दी गई है।
*वसु मित्र सत्यार्थी*
You might also like

You cannot copy content of this page