KhabarNcr

श्री सिद्धपीठ हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि का पर्व

पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट फरीदाबाद: सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर 1 में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सुबह सवेरे से ही मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले भक्तों की लम्बी-लम्बी कतारें लगनी शुरू हो गई, जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, श्रद्धालुओं का तांता भी बढ़ता गया। तिकोना पार्क स्थित सिद्धपीठ श्री महारानी वैष्णो देवी मंदिर से मंदिर के प्रधान जगदीश भाटिया की अध्यक्षत्ता में भगवान भोले शंकर की बारात धूमधाम से निकली, जोकि बाजारों में ढोल नगाड़ों के साथ गुजरती हुई सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नं- 1, के प्रांगण में पहुंचे, जहां भगवान शिव शंकर और माता पार्वती ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर विधिवत रुप से विवाह सम्पन्न किया गया। इस धार्मिक आयोजन को देख लोग भावुक हो गए।

इस मौके पर मंदिर के प्रधान डॉ राजेश भाटिया ने मन्दिर में रूद्राभिषेक करने के उपरांत सभी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि देवों के देव महादेव श्री शिव जी भोले भण्डारी को माना जाता है। महाशिवरात्रि के दिन भगवान श्री शिव जी व माता पार्वती का विवाह हुआ और इस भव्य आयोजन में मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों ने अपना भरपूर योगदान दिया।

उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म में महाशिवरात्रि को महत्वपूर्ण दिन माना जाता है। महाशिवरात्रि के दिन विभिन्न पवित्र वस्तुओं से शिव जी भगवान का पूजन व अभिषेक किया जाता है और बेलपत्र, धतूरा, दूध, दही,अबीर, गुलाल, शहद आदि शिव जी भगवान को अर्पित की जाती है और बाबा की पूजा करने से वह अपने भक्तों के सभी दुखों को दूर कर देते है।

इस दौरान विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर राज कुमार वोहरा, गुलशन बग्गा, बंसीलाल कुकरेजा, भरत अरोड़ा, हरि कृष्ण गिरोटी, प्रदीप झाम, रवि सोनी, नरेश गोसाई, सुमन बाला, जनक भाटिया, शैला कपूर, जानवी भाटिया, सोनिया, दिया गुलाटी, चारु ग्रोवर,सुमन चोपड़ा, रानी चोपड़ा,नेतराम गांधी, करण भाटिया, वेद प्रकाश भाटिया, अमर बजाज, इंदर चावला, सुरेंद्र गेरा, राहुल उपाध्याय, राहुल मक्कड़, विक्की रतड़ा, अमित नरूला, रिंकल भाटिया, भरत कपूर, सचिन भाटिया, कमल चोपड़ा, इशांत कथूरिया, विशाल भाटिया, विकास भाटिया, दविंदर डुडेजा, जितांशु चावला, प्रेम बब्बर, गगन अरोड़ा, अजय शर्मा, आशीष अरोड़ा, गौरव गुलाटी, भव्य मलिक, शिवम तनेजा, मुकुल कपूर, परिन अरोड़ा, भाविक नरूला, रविंदर गुलाटी, अनमोल गुलाटी, हितेश आहूजा, सोनू शर्मा, जतिन बांगा, सतीश कपूर, अमित भाटिया, नवीन रंगीला, भरत आहूजा, आर्यन खत्री, साहिल भाटिया, मनीष कपूर, हर्ष भाटिया, प्रणव ग्रोवर, पंकज, हर्षिल खत्री व् अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे|

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page