KhabarNcr

हरियाणा के खिलाडी ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन कर जीतेंगे और अधिक मेडल: कृष्णलाल पंवार

जिला फरीदाबाद व बल्लबगढ़ के नव नियुक्त जिला अध्यक्षों व महामंत्रियों ने कृष्णलाल पंवार को ओलंपिक महासंघ हरियाणा का महासचिव बनने की दी बधाई

पंकज अरोड़ा फरीदाबाद: हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री (पंचायत एवं खनन मंत्री) कृष्णलाल पंवार का आज भाजपा जिला कार्यालय अटल कमल पर पहुँचने पर नव नियुक्त भाजपा फरीदाबाद जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल व बल्लबगढ़ जिला अध्यक्ष सोहनपाल सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और उन्हें ओलंपिक महासंघ का महासचिव बनाये जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।  

इस अवसर पर ज़िला महामंत्री सुरेन्द्र जांगड़ा, मनोज वशिष्ठ, ग्यासीराम शर्मा, लाज़र रणजीत सेन, नरेश नम्बरदार, कृष्ण कुमार शर्मा, हंस नागर, राज मदान, सरदार रेशम सिंह, राजेन्द्र तालान, जिला कार्यालय सह सचिव सचिन गुप्ता, जसवंत पंवार व अन्य सभी कार्यकर्ताओं ने भी मंत्री जी का स्वागत कर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं ।

कैबिनेट मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि हरियाणा के लोगों की सेवा करना ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का विजन है । भाजपा की प्रदेश सरकार ने 10 सालों में हरियाणा में बिना भेदभाव के सभी खिलाडियों को आगे बढ़ाने का कार्य किया है और पूरे देश की निगाहें हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन पर रहती हैं। ओलंपिक खेलों के दौरान पूरे देश के लोग सोचते हैं कि हरियाणा के खिलाड़ी मेडल लेकर आएंगे। हरियाणा सरकार की खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने वाली नीतियों के दम पर हरियाणा के खिलाड़ी आगामी ओलंपिक में पहले से भी बेहतर प्रदर्शन कर ज़्यादा मेडल जीतेंगे । हरियाणा के युवा खेल में अपना सर्वस्व देकर हरियाणा का नाम रोशन करने का कार्य करते हैं ।

फरीदाबाद प्रवास के दौरान प्रदेश के पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार भाजपा जिला कार्यालय अटल कमल पर पहुँचे और उन्होंने भाजपा फरीदाबाद एवं बल्लभगढ़ के नव निर्वाचित भाजपा जिला अध्यक्षों भाजपा पंकज रामपाल और सोहनपाल सिंह को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page