KhabarNcr

पावन सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में हुआ शनि देव की विशाल चौकी का आयोजन

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे स्लेज हैमर कंपनी के एमडी प्रदीप मोहंती 

मोहंती दंपति ने की भगवान शनि की पूजा आराधना 

 शनिदेव की चौकी में विशेष आकर्षण का केंद्र झांकियां 

फरीदाबाद: 31मई,  न्याय के देवता कहे जाने वाले शनि देव का जन्म ज्येष्ठ अमावस्या को हुआ था. इस वर्ष शनि जयंती 30 मई के दिन सोमवार को मनाई गई शनिदेव जयंती के इस पवन अवसर पर कल रात पावन सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में शनिदेव की विशाल चौकी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथित के तौर पर स्लेज हैमर ऑयल टूल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एमडी प्रदीप मोहंती व स्लेज हैमर फाउंडेशन की वाईस प्रेजिडेंट प्रतिमा मोहंती मौजूद रहे। शनि जयंती के पावन अवसर पर मोहंती दंपति ने भगवान शनि की पूजा आराधना की। शनि देव की पूजा आरती के बाद पावन सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में बने सनातन धर्म सीनियर सेकेंडरी स्कूल का भी दौरा किया इस दौरान प्रतिमा मोहंती ने स्कूल के साथ जुड़कर काम करने की भी इच्छा जताई।

वहीं बात करें शनि देव की चौकी की तो इस आयोजन में फरीदाबाद की कई हस्तियां व पार्षद पूर्व महापौर अशोक अरोड़ा के निमंत्रण पर विधायक सीमा त्रिखा सरदार,अमरजीत सिंह चावला,  प्रेम बांगा, पूर्व पार्षद मनोज नासवा व सैकड़ों की तादाद में भक्तजन शनिदेव की विशाल चौकी में पधारे व भगवान शनि देव के सामने नतमस्तक हुए। वहीं शनिदेव की विशाल चौकी में विशेष आकर्षण का केंद्र झांकियां रही, श्री हनुमंत लाल जी महाराज की सुंदर झांकी, मां वैष्णो देवी की झांकी, भगवान श्री शिव की सुंदर झांकी के साथ श्री भैरव बाबा की झांकीयों ने सभी का मन मोह लिया। शनि जयंती के इस मौके पर पूर्व मेयर अशोक अरोड़ा ने कहा कि तीनो युगों में शनि देव की महिमा का गुणगान होता आया है शनि महाराज कलयुग के बादशाह हैं। शनि जयंती पर उन्होंने सबको भगवान शनि की आराधना करने की सलाह भी दी चौकी के समापन के पश्चात भारत अशोक अरोड़ा व सभी दल के सदस्यों द्वारा आए हुए सभी अतिथियों व सभी भक्तजनों का मंदिर प्रांगण में पहुंचने पर धन्यवाद किया गया।।

समाचार एंव विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें 09818926364

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page