KhabarNcr

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सेक्टर 16 सर्किट हाउस में यात्रा के संयोजक विजय प्रताप द्वारा बैठक का आयोजन किया गया

फरीदाबाद: 16 दिसंबर, वीरवार को भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सेक्टर 16 सर्किट हाउस में यात्रा के संयोजक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय प्रताप द्वारा अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भारत जोड़ो यात्रा की रूपरेखा को लेकर चर्चा की गई और बाकी सदस्यों से विचार विमर्श किए गए। इस मौके पर नेता विजय प्रताप ने भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि यह भारत जोड़ो यात्रा ऐतिहासिक यात्रा होगी। जो पूरे भारतवर्ष को एक नई रूपरेखा देगी यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए विजय प्रताप ने बताया कि सुबह 6:00 बजे सोहना- फरीदाबाद रोड से राहुल गांधी को रिसीव किया जाएगा ।

उसके बाद पाखल गांव में दोपहर को लंच ब्रेक किया जाएगा उसके पश्चात 3:00 बजे पाली गांव से दोबारा यात्रा आरंभ की जाएगी और एनआईटी दशहरा ग्राउंड से होते हुए नीलम फ्लाईओवर मथुरा रोड होते हुए जाएगी उसके पश्चात मेवला मोड़ से पहले और बडख़ल फ्लाईओवर के बीच में जनसभा का आयोजन किया जाएगा उसके बाद मेवला मोड़ के आसपास राहुल गांधी जी रुकेंगे, फिर सुबह 6:00 बजे हम सब उनके साथ मिलकर राजघाट तक यात्रा करेंगे ।

इस मौके पर विधायक नीरज शर्मा ,शारदा राठौर , योगेश गौड़, बलजीत कौशिक, योगेश ढींगड़ा, गौरव ढींगड़ा,सुमित गौड़, जगन डागर, रिंकू चंदीला, अभिलाष नागर, नीरज गुप्ता ,तरुण तेवतिया, गिरीश भारद्वाज, नितिन सिंगला, गंजना लाम्बा, सुनीता फागना, मोहित सैनी, संदीप भाटी, मनोज अग्रवाल, जितेन्द्र भड़ाना, डा सौरभ शर्मा, अशोक रावल, संजय सोलंकी, मनीष पांडे, राजेश आर्य ,अनीष पाल ,राजेश आर्य ,सोहेल सैफी ,इशांत कथूरिया,राहुल सरदाना ,कृष्ण अत्री, रेनू चौहान ,अनुज भड़ाना, गुरविंदर मेहता ,ललित भड़ाना , विजय पाल एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page