खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फरीदाबाद: 06 सिंतबर, श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री गीता आश्रम में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री कृष्ण जीवन से जुड़ी लीला रासलीला को विक्की सुनेजा आर्ट ग्रुप द्वारा प्रस्तुत किया गया। भव्य और मनमोहक प्रस्तुति से उपस्थित श्रद्धालु भी झूमने लगे और मंत्रमुग्ध हो गये। श्री कृष्ण जन्म, बाल काल में यशोदा माता से रूठना और उनका मनाना माखन चुरा कर खाना, सुदामा से मित्रता का चित्रण काफी मार्मिक रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सी दास ग्रुप आफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन बलदेव राज भाटिया को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति की सराहना की और श्री गीता आश्रम की कार्यकारिणी और आयोजन समिति के सदस्यों को भव्य आयोजन के लिए बधाई दी।
प्रधान बृजमोहन शर्मा ने शानदार श्री कृष्ण लीला प्रर्दशन के लिए ग्रुप की सराहना की। मुख्य अतिथि और उपस्थित श्रद्धालुओं का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर विनोद मलिक, धनश्याम आहूजा, चंदन शर्मा, वसु मित्र सत्यार्थी, मनोहर लाल नंदवानी, दीनानाथ पुनियानी, जिंदू लाल भाटिया, पंकज आहूजा, पुष्प गेरा, मोहिंदर सेठी, शक्ति राज अरोड़ा, हरबंस लाल मखीजा, मोहन सिंह भाटिया, सरदार रविंद्र सिंह राणा, विशेष रूप से उपस्थित रहे।