KhabarNcr

ओल्ड फरीदाबाद के समग्र विकास का रोडमैप तैयार: विपुल गोयल

पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट/फरीदाबाद: 13 दिसंबर, ओल्ड फरीदाबाद केवल एक क्षेत्र नहीं, बल्कि उनका घर है, जहां की गलियों में खेलते हुए, बुजुर्गों की उंगली पकड़कर चलना उन्होंने सीखा। ऐसे में इस क्षेत्र के विकास के प्रति उनका दायित्व और भी अधिक बढ़ जाता है। यह संबोधन देते हुए हरियाणा सरकार में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय एव नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने आज वार्ड नंबर 31, बाढ़ मोहल्ला (वाल्मीकि बस्ती) में महार्षि वाल्मीकि सामुदायिक भवन पुनः निर्माण एवं बस्सा पाड़ा में आरएमसी सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ कॉलोनी निवासियों से विधिवत तरीके से नारियल तुड़वाकर किया।

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि आज वाल्मीकि मंदिर परिसर में लंबे समय से लंबित सामुदायिक भवन जिस पर लगभग ₹52.5 लाख की लागत से निर्माण प्रारंभ किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में इस परियोजना के लिए अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता पड़ी, तो सरकार उसे भी उपलब्ध कराएगी, ताकि क्षेत्रवासियों को एक आधुनिक और उपयोगी सामुदायिक भवन मिल सके। इसके साथ ही ओल्ड फरीदाबाद की विभिन्न गलियों के पक्कीकरण कार्य की भी शुरुआत की गई। इन कार्यों में ₹18.5 लाख और ₹22.5 लाख की लागत से दो प्रमुख गली विकास परियोजनाएं शामिल हैं, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और क्षेत्र की आधारभूत संरचना मजबूत होगी। गोयल ने इसे केवल “ट्रेलर” बताते हुए कहा कि आने वाले समय में विकास की “पूरी फिल्म” अभी बाकी है।

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने विश्वास दिलाया कि ओल्ड फरीदाबाद के लिए आने वाला एक वर्ष विकास के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण होगा। चाहे अनाज मंडी क्षेत्र में नए अस्पताल की योजना हो, नए स्कूलों की स्थापना हो, पानी-बिजली की बेहतर व्यवस्था हो या जहां-जहां कच्ची सड़कें हैं, उन्हें पक्का करने का कार्य—इन सभी मोर्चों पर सरकार तेजी से काम करेगी। उन्होंने ओल्ड फरीदाबाद के ऐतिहासिक बराही तालाब के पुनरुद्धार की भी महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने बताया कि इस तालाब का धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व है, जहां 36 बिरादरी के लोग बराही माता की पूजा करते हैं और छठ पर्व का आयोजन होता है। इस तालाब के सौंदर्यीकरण और पुनर्जीवन के लिए ₹65 करोड़ की डीपीआर तैयार की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि अगले एक से डेढ़ वर्ष में यह तालाब पुनः पानी से लबालब होगा और बच्चे व बुजुर्ग यहां नौकायन का आनंद ले सकेंगे, जैसा कि पहले हुआ करता था। इसके अतिरिक्त बाबा फरीद पार्क सहित ओल्ड फरीदाबाद के अन्य पार्कों के सौंदर्यीकरण का भी आश्वासन दिया गया।

गोयल ने बताया कि क्षेत्र में पार्कों की संख्या सीमित है, इसलिए मौजूदा पार्कों को और अधिक सुंदर व उपयोगी बनाया जाएगा। नई सब्जी मंडी में बनाई गई पार्किंग सुविधा को भी अगले एक-दो महीनों में शुरू किया जाएगा, जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू हो सकेगी। साथ ही बाजार क्षेत्र में स्नानघर एवं आधुनिक बाथरूम सुविधाओं के निर्माण का शिलान्यास शीघ्र किया जाएगा, ताकि व्यापारियों और आम नागरिकों को सुविधा मिल सके।

अपने संबोधन में गोयल ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारी बहुमत से मिले जनसमर्थन के कारण ही उन्हें पुनः मंत्री बनने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि जनता ने न केवल उन्हें, बल्कि उनके साथ काम करने वाली पूरी टीम को शक्ति दी है। पार्षदों और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से विकास कार्यों को गति मिली है, जिसका लाभ आने वाले समय में और अधिक दिखाई देगा।

उन्होंने भावनात्मक रूप से कहा कि विपुल गोयल जनता के लिए केवल एक नेता नहीं, बल्कि किसी का भाई, बेटा, भतीजा और मित्र है। ओल्ड फरीदाबाद की हर गली से उनका आत्मीय रिश्ता है, इसलिए यहां की समस्याओं और जरूरतों से वे भली-भांति परिचित हैं। जनता द्वारा दी गई शक्ति के बल पर इन सभी समस्याओं का समाधान करना उनका कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ओल्ड फरीदाबाद की सभी प्रमुख समस्याओं का समाधान किया जाएगा और यह क्षेत्र विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा। उन्होंने कहा कि जनता का प्रेम, विश्वास और सहयोग ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है, और इसी के साथ ओल्ड फरीदाबाद का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित किया जाएगा।

इस अवसर पर पार्षद शैफाली सिंगला, पार्षद प्रियंका बिष्ट, पार्षद मुकेश अग्रवाल, पार्षद कुलदीप साहनी, पार्षद सचिन शर्मा, राहुल रतड़ा, प्रवेश मेहता, बंसी लाल, सुरेंद्र शर्मा बबली, शिव प्रकाश, अजीत नंबरदार, बशीर एहमद, कुलदीप सिंगल, सचिन शर्मा, सुभाष आहूजा, पदम सैनी, शिव कुमार, संदीप लोहिया, पवन लोहिया, पवन खन्ना, यश बब्बर, आशा वशिष्ठ सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.