KhabarNcr

विनोद चुग 3F के जन्मदिवस के अवसर पर एक पौधा कनौपी के पास लगाया गया

खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फरीदाबाद: 18 जून, एनआईटी तीन सी ब्लॉक हमेशा से पर्यावरण और समाजिक कार्य के लिए तैयार रहती हैं और इस कार्य को आगे बढ़ाते हुए आज 3C पार्क में विनोद चुग 3F का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।और इस अवसर पर महावीर भडाना और शर्मा 3D द्वारा एक एक पौधा कनौपी के पास लगाया  गया,  और मिठाई बाँट कर सभी को विनोद चुग को जन्मदिन की बधाई दी।

आपको बता दे कि पर्यावरण के प्रति जनता की जागरुकता एक बहुत अच्छा संकेत है और तीन सी निवासी इसके लिए जागरूक हो चुके हैं ।

तीन सी के प्रधान सतीश फागना ने बताया कि जो तीन सी के अजय खत्री c/105 के मकान में आग लग गई थी जिसकी वजह से घर का सारा सामान राख हो गया था ।जिसमें हमारे एक अनुरोध पर लोगों ने बढ़चढ़कर अजय की सहायता हेतू धन राशि दी । आज हम सब ने मिलकर यह राशि 202200/-rs अजय खत्री के हाथों में सौंप दी और अजय खत्री ने अपने सहायता हेतू सुनील भाटिया नीलू को चुना। नीलू मकान की रिपेयरिंग में सहायता करेंगे इसके अलावा अगर किसी को कोई सहायता करनी है तो नीलू से संपर्क कर सकते है और नीलू बहुत ही कर्मठ सामाजिक कार्यकर्ता है और ऐसे कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। आज नीलू भाटिया, अरुण गुप्ता और संजीव भल्ला जिन्होंने  ESI चौक पर गड्ढों में मलवा भरा है जोकि बहुत ही नेक कार्य है । मैं अपनी और RWA कमेटी की तरफ़ से सभी दान दाताओं का दिल की गहराइयों से धन्यवाद करता हूँ ।और आभार प्रकट करता हूँ ।कि आप सभी ने इस नेक कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

तीन सी ब्लॉक सतीश फागना ने कहा कि  इस अवसर पर महावीर भडाना, हर्ष बंगारी, एस पी वर्मा, जी सी छावडा, विनोद चुग, महेंद्र चुग, विनोद ग्रोवर, जे पी विरमानी, नीलू भाटिया ,रमेश मदान, अजय गुप्ता, अखिलेस त्रिपाठी ,अजय कौशिक ,गजेंद्र किशोर, यशपाल बंगारी , संजीव भल्ला कुलदीप राजू, दर्शन सिंह ,पी एस चौहान ,अशोक मदान ,परवीन मिडडा, नरेंद्र सोनी ,अमरजीत सोनी ,गोविंद विरमानी, जीतू सबरवाल, युधिष्ठिर, मनीष, अरविंद शर्मा और एसोसिएशन के अन्य कार्यकर्ता  उपस्थित रहे।

धन्यवाद
आपका सेवक
सतीश फागना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page