KhabarNcr

अजय कौशिक ने अपनी बिटिया आयुषी के 25 वे जन्मदिवस पर गुलाब के 25 पौधे लगाएं

फरीदाबाद: 21 फरवरी, 3सी ब्लॉक हमेशा से चर्चा में रहा है चाहे स्वच्छता अभियान हो सामाजिक गतिविधि हो या धार्मिक कार्यक्रम समय-समय पर ऐसे आयोजन होते रहते हैं जिसमें तीन सी ब्लॉक निवासी अपनी भूमिका हमेशा से  निभाते आए हैं इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए 3C पार्क में हरित क्रांति की अलख जगाने वाले और पार्क में निजी माली रखने की शुरुआत करने वाले तीन नंबर सी ब्लॉक निवासी अजय कौशिक ने अपनी बेटी आयुषी के 25वें जन्मदिन के अवसर पर पार्क में 25 गुलाब के पौधे लगाएं और पौधों की देखभाल के लिए संकल्प लिया कि वह आगे भी इसी तरह से कार्य करते रहेंगे !

इस अवसर पर आरडब्ल्यूए प्रधान सतीश फागना ने अजय कौशिक को उनकी बिटिया के जन्मदिवस पर अपनी तरफ से व आरडब्ल्यूए कमेटी की तरफ से शुभकामनाएं दी और कहां कि ब्लॉक निवासी हमेशा पार्क और ब्लॉक की व्यवस्था के लिए तैयार रहते हैं,  इस अवसर पर अजय कौशिक, हरेंद्र बांगा, संजय मदान, विनोद ग्रोवर, नीलू भाटिया, अशोक मदान, यशपाल बांगरी, संदीप तनेजा, कुलदीप, अरुण गुप्ता, रमेश मदान, हरीश जुनेजा, कमल, अमरजीत सोनी, गोविंद विरमानी व अन्य लोग मौजूद रहे और आयुषी को जन्मदिन की बधाई और आशीर्वाद दिया

You might also like

You cannot copy content of this page