फरीदाबाद: 05 जून , आज सुबह 10:00 बजे हरियाणा व्यापार मंडल के सभी प्रधानों ने मिलकर तिकोना पार्क वैष्णो देवी मंदिर के पास खड़े होकर सब धर्म दैनिक जागरण के अभियान को आगे बढ़ाते हुए सब ने प्रार्थना की जिसमें जिला अध्यक्ष राम जुनेजा, प्रदेश सचिव नीरज मिगलानी, प्रधान मेन मार्केट ओल्ड फरीदाबाद7/10 मार्केट के प्रधान वासुदेव अरोड़ा, देवेंद्र रतरा प्रधान तिकोना पार्क, मनोज नासवा वार्ड नंबर 11 महेंद्र वर्मा हरिकिशन वर्मा, बलजीत सिंह अरोड़ा प्रधान 5 नंबर मार्केट, हरीश बत्रा, सागर दुआ, कमल चांदना, नवनीत चावला, विक्की भाटिया सबने मिलकर जो करो ना काल में इस बीमारी में जिन भाइयों को हमसे जुदा होना पड़ा उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई और जो इस बीमारी से लड़ रहे हैं उन्हें भगवान शक्ति दे और ठीक-ठाक होकर अपने घर पहुंचे यही भगवान से प्रार्थना है और इस बीमारी से करो ना काल से छुटकारा मिले और हम सब फिर से खुशहाल हो
समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 09818926364
ओम नमः शिवाय इस प्रार्थना की मुहिम में हम सब शामिल हैं जिला अध्यक्ष राम जुनेजा व नीरज मिगलानी प्रदेश सचिव वह प्रेसिडेंट मेन मार्केट ओल्ड फरीदाबाद हरियाणा व्यापार मंडल