KhabarNcr

ट्रैफिक के नियमों की हमेशा पालना करें: देवेंद्र सिंह 

खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फरीदाबाद: 30 अप्रैल, उपायुक्त एवं चेयरमैन विक्रम सिंह के आदेशानुसार व प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण फरीदाबाद जितेंद्र कुमार गहलावत डीटीओ एवं डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के निर्देशअनुसार एवं सरदार देवेंद्र सिंह सदस्य स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार के मार्गदर्शन एवं जन जागृति स्कूल मोहना , रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन की टीम ने जन जागृति स्कूल मोहना फरीदाबाद पर विशेष अभियान सड़क सुरक्षा पर चलाया गया जिस में स्कूल एवं कॉलेज के प्रिंसिपल बलदेव सिंह ने स्कूल के बच्चों के माध्यम से पोस्टर मेकिंग के माध्यम से सभी स्कूल के बच्चों को जागरूक किया गया सभी बच्चों ने अपने अपने पोस्टर मेकिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक किया हमारा गांव हमारी जिम्मेदारी आप हमेशा ही जेबरा क्रॉसिंग पर ही रुके एवं पैदल सवारियों को समझाया कि आपका जीवन अनमोल है हर एक मिनट में एक एक्सीडेंट व तीन मिनट में मौत हो जाती है इसलिए सड़क हमेशा ध्यान पूर्वक पार करें उल्टी दिशा में बिल्कुल ना चलें।

दुपहिया वाहन पर दोनो हेलमेट आई एस आई मार्क ही लगाए इस समय पूरा शहर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है इसलिए सड़क नियम बिल्कुल ना तोड़े वरना आपके घर पोस्टल चालान आपके घर पहुँच सकता है सड़क सुरक्षा मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के बारे में आम जनता को जानकारी दी बिना हेलमेट चल रहें वाहन चालकों को रोक कर समझाया ओर बताया की आपके घर पर आपका परिवार इंतज़ार कर रहा है इसलिए अपनी जान की क़ीमत को हमेशा ही समझे तो आप से निवेदन है आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें सड़क सुरक्षा पर ओर हेलमेट पुलिस को देख नहीं अपने परिवार को देखकर लगाए जिसमें आम जनता को नए मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के बारे में बताया गया।

 इस अभियान में लोगों को बताया गया कि 15 फरवरी 2023 से 4 साल के बच्चे को भी हेलमेट आई एस आई मार्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है और आई एस आई मार्क हेलमेट ही पहनना है इसलिए बच्चों को हेलमेट पहनाएं आप अपनी कार के अंदर आगे पीछे सीट बेल्ट लगाकर ही चलें, दोनों सवारियों को हेलमेट पहनना जरूरी है, हाई सिक्योरिटी प्लेट अपनी अपनी गाड़ियों में लगाकर रखें, अपनी अपनी गाड़ियों के आगे फास्ट टैग लगाकर चलें अगर आपकी गाड़ी में फास्ट टैग नहीं है तो आपको डबल जुर्माना नेशनल हाईवे पर भरना पड़ेगा।

मोबाइल पर बात करते हुए अपना व्हीकल ना चलाएं, शराब पीकर गाड़ी बिल्कुल ना चलाएं नशे से हमेशा ही दूर रहें अपनी गाड़ी को गति सीमा में ही चलाएं सड़क के नियमों की हमेशा ही पालना करें सड़क पर चलते समय झगड़े बिल्कुल नहीं और एक दूसरे का सम्मान करें पैदल यात्रियों का हमेशा ही सम्मान करें साइकल वालों का सम्मान हमेशा करें और एक दूसरे को सड़क पर हमेशा ही सहयोग करें अगर सड़क पर कोई हादसा हो जाता है तो आप उसको तुरंत अस्पताल पहुंचा दें उसके लिए भारत सरकार ने गुड् स्मार्ट ईयर अवार्ड घोषित कर रखा है इसलिए सड़क पर सहयोग करें आपको पुलिस बिल्कुल परेशान नहीं करेगी एंबुलेंस को रास्ता दे हमेशा सड़क पर प्रशासन एवं पुलिस को सहयोग करें क्योंकि यही आपके दुख सुख के साथी हैं।

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा.

हेलमेट पुलिस को देखकर नहीं बल्कि परिवार को देखकर पहने।

इस स्पेशल विशेष अभियान में जन जागृति कॉलेज के डायरेक्टर श्री बलजीत सिंह एवं प्रिंसिपल श्री बलदेव सिंह एवं ओमवीर सिंह अत्रि, प्रदीप कुमार ,रण सिंह ,प्रदीप सैनी, राजेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह ,दिनेश कुमार ,रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन की तरफ से रणबीर सिंह, जसवीर सिंह,धर्मवीर सिंह ने पूरा पूरा सहयोग सभी के साथ मिलकर किया |

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page