KhabarNcr

अमन वोहरा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर रोज गार्डन में लगाया वटवृक्ष

खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा, फरीदाबाद: 24 जून, अमन वोहरा पुत्र राज वोहरा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर रोज गार्डन में एक वटवृक्ष लगाया और 3 F श्री राम पार्क के लिए एक लाइट डोनेट की।

आपको बता दे कि वोहरा हमेशा अपने परिवार के सदस्यों के जन्मदिन के अवसर पर पौधारोपण करते हैं इससे पहले भी उन्होंने 3 F श्री राम पार्क में कदम, आंवला , नारियल और कई तरह के फूलों की क्यारियां बनाई। आरडब्ल्यू के प्रधान समाजसेवी सरदार परविंदर सिंह ने उनके द्वारा किए गए पौधारोपण और पार्क के लिए लाइट भेंट करने के लिए उनका धन्यवाद किया और आभार व्यक्त किया।

तीन एफ परिवार के सभी सदस्यों ने अमन वोहरा को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं एवं बधाई दी। समाजसेवी सरदार रविंदर सिंह ने सभी निवासियों से अपील की कि वह भी खुशी के मौके पर एक पौधा अवश्य लगाएं जिससे हमारे आसपास का वातावरण साफ सुथरा और हरा भरा रहे।

तीन एफ श्रीराम पार्क में शाम को भजन मंडली द्वारा अमन वोहरा की दीर्घायु स्वास्थ्य जीवन के लिए प्रभु के चरणों में अरदास की गई और उसके उपरांत हलवे का प्रसाद बांट कर सभी का मुंह मीठा करवाया गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page