KhabarNcr

अमृता हॉस्पिटल ने एक साल से भी कम समय में पूरे किए 100+ रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट

शहर में पहला अस्पताल, जहाँ उपलब्ध हैं हिप और नी के लिए एडवांस्ड रोबोटिक सर्जरी; भारत के पहले यूके फ़ेलोशिप-ट्रेंड रोबोटिक सर्जन के नेतृत्व में नई सफलता

पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट/फरीदाबाद, 21 अगस्त 2025: अमृता हॉस्पिटल, फरीदाबाद ने महज़ एक साल के भीतर 100 से अधिक रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी पूरी कर एक अहम मुकाम हासिल किया है। विश्व- प्रसिद्ध Mako Robotic System की शुरुआत सितंबर 2024 में की गई थी और आज यह अस्पताल फरीदाबाद का पहला मेडिकल सेंटर बन गया है जो टोटल नी, पार्टियल नी और टोटल हिप रिप्लेसमेंट जैसी अत्याधुनिक रोबोटिक तकनीक प्रदान करता है।

पिछले छह दशकों में जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी ने लंबा सफर तय किया है-साधारण इम्प्लांट डिज़ाइन से लेकर 1990 के दशक की कंप्यूटर-असिस्टेड सर्जरी तक, और अब रोबोटिक्स जिसने पूरी दुनिया में नया स्वर्णिम मानक स्थापित किया है। अमृता हॉस्पिटल द्वारा लाई गई Mako तकनीक ने कम समय में ही फरीदाबाद की आर्थोपेडिक सर्जरी को नई दिशा दी है।

इस कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे हैं डॉ. साहिल गाबा, हेड ऑफ आर्थ्रोप्लास्टी और रोबोटिक सर्जरी, जो भारत के पहले आर्थोपेडिक सर्जन हैं जिन्होंने यूके से रोबोटिक हिप और नी सर्जरी में फ़ेलोशिप पूरी की है। उनकी विशेषज्ञता के चलते अस्पताल ने न सिर्फ यह तकनीक शुरू की, बल्कि फरीदाबाद में पहली बार Mako रोबोटिक असिस्टेड नी और हिप रिप्लेसमेंट भी किया।

डॉ. गाबा ने कहा, “रोबोटिक्स जॉइंट रिप्लेसमेंट में गेम चेंजर है। Mako सिस्टम हर मरीज की बॉडी एनाटॉमी के अनुसार सर्जरी को कस्टमाइज़ करता है। इससे लिगामेंट बैलेंसिंग में सटीकता मिलती है और रिज़ल्ट ऐसा होता है कि नया जोड़ प्राकृतिक लगता है-दर्द कम, मूवमेंट तेज़ और जीवन में जल्दी वापसी।”

अंतरराष्ट्रीय शोध से साबित फायदे:

सर्जरी में अत्यधिक शुद्धता और बोन कट की सटीकता

न्यूनतम टिश्यू डैमेज और बेहतर डिफॉर्मिटी करेक्शन

कम दर्द और सूजन

कुछ ही दिनों में सहारे के बिना चलना संभव लिगामेंट बैलेंसिंग के कारण अधिक नैचुरल जॉइंट फंक्शन

•74 वर्षीय सुरेंद्र पाल लांबा, फरीदाबाद निवासी, ने अपने अनुभव साझा किए:

“सर्जरी से पहले थोड़ी दूरी चलना भी मुश्किल था। ऑपरेशन के कुछ दिन बाद ही मैं बिना सहारे चलने लगा। ऐसा लगता है जैसे मैंने अपनी आज़ादी और जीवन वापस पा लिया हो।”

इस उपलब्धि के साथ अमृता हॉस्पिटल ने साबित कर दिया है कि वह न सिर्फ टेक्नोलॉजी में, बल्कि मरीजों को किफ़ायती और विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने में भी अग्रणी है।

अमृता हॉस्पिटल, फरीदाबाद के बारे में

अमृता हॉस्पिटल, फरीदाबाद सिर्फ एक अस्पताल नहीं, बल्कि उम्मीद और उपचार का घर है। 130 एकड़ में फैला यह भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल है। श्री माता अमृतानंदमयी देवी (अम्मा) के मार्गदर्शन में यह अस्पताल समाज के हर वर्ग तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा पहुँचाने के लिए समर्पित है।

यहाँ 2,600 बेड (जिसमें 534 ICU बेड शामिल), 81 से अधिक सुपर स्पेशलिटी, 64 एडवांस्ड ऑपरेशन थिएटर और 10 स्पेशल ऑन्कोलॉजी बंकर उपलब्ध हैं। इसके साथ ही यह अस्पताल मेडिकल शिक्षा का भी केंद्र है-150 सीट वाले MBBS प्रोग्राम, नर्सिंग और एलाइड हेल्थ साइंसेस कॉलेज के माध्यम से यह आने वाले डॉक्टरों और विशेषज्ञों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण देता है।

अमृता का ध्येय सिर्फ शरीर का ही नहीं, बल्कि मन और आत्मा का भी उपचार करना है। अत्याधुनिक तकनीक, समर्पित डॉक्टरों और सहानुभूतिपूर्ण देखभाल के साथ यह अस्पताल हर मरीज को सम्मान, विश्वास और सुरक्षित उपचार प्रदान करता है।

You might also like

You cannot copy content of this page