KhabarNcr

श्री श्रद्धा रामलीला के पहले दिन ही कलाकारों ने बांधा समां

खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फरीदाबाद: 18 अक्टूबर, शहर के अलग-अलग हिस्से में रामलीला का मंचन शुरू हो चुका है और कई जगह पर पर्दे पर रामायण का सीरियल दिखाई देने को मिल रहा है लेकिन जो रामलीला का मंचन श्री श्रद्धा रामलीला द्वारा किया जा रहा है वो देखने लायक है आपको बता देते है कि कल जो श्री श्रद्धा रामलीला का मंचन हुआ उसके पहले दिन ही कलाकारों ने अपने अभिनय से सभी का मन मोह लिया और कल के रामलीला के मंचन की रूपरेखा क्या रही वो आपको बतादें कि,  दृश्य 1 – कल की लीला में सबसे पहले भगवान शंकर व माँ पार्वती कैलाश पर्वत पर विराजमान होना और रावण का उधर से गुज़रना और कैलाश पर्वत को उठाने की कोशिश करना भगवन शंकर का प्रसन होकर , रावण को चन्द्रहास तलवार भेंट करना ।

दृश्य 2 – रावण वेदवती संवाद ।

दृश्य 3 – श्रवण कुमार का ड्रामा, जिसमे श्रवण कुमार अपने माता पिता की सेवा सेवा करना और माता पिता को प्यास लगने पर जल की खोज करना । 

दृश्य 4- दशरथ का श्रवण कुमार को तीर मारना तथा शांतनु व ज्ञानवती का श्रवण कुमार की लाश देखके अपना दम तोड़ना ।

दृश्य 5 – रावण विभिक्षण संवाद ।

दृश्य 6- दशरथ दरबार में पुत्र प्राप्ति हेतु श्रृंगी ऋषि द्वारा यज्ञे  

दृश्य 7 – राम और सीता जनम ।

दृश्य 8 – राम द्वारा तड़का को मारना।

जो लोग इसमें अपना किरदार निभा रहे है वो इस प्रकार है,

शंकर भगवन – नमन शर्मा, माता पार्वती – रुषाली ग्रोवर

नंदी – अमन शर्मा, रावण – श्रवण चलवा, हमारीच – दीपक मदान, वेदवती – यौगंधा वशिष्ट, श्रवण कुमार – कशिश चावला, शांतनु – कैलाश चावला, ज्ञानवती – स्नेहा

दशरथ – अजय खरबंदा

रावण मंत्री – रोहताश सैनी, कुम्ब्करण – प्रमोद मग्गू

मेघनाथ – अमन शर्मा, विभिक्षण – राज कुमार ढींगरा

सुमंत – जीतेन्द्र कुमार, अग्नि देवता – डी डी गुप्ता

जनक – राजेश शर्मा, गुरु वशिष्ट – मुकेश वशिष्त

गुरु विश्वमित्रे – राजेश खुराना, छोटे राम – ओमिषा चावला

छोटे लष्मन – ओमैरा चावला,तड़का – मनोज नरूला व अन्य अपनी अपनी भूमिका ईमानदारी से निभा रहे है ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page