खबरेंNcr पंकज अरोड़ा, फरीदाबाद: 23 जनवरी, देश में जय श्री राम के नारों से गूंज रहा माहौल भक्तिमय है। फरीदाबाद में भी हर तरफ राम के नाम की गूंज है। कई जगह भजन-कीर्तन और पूजा -भंडारा का आयोजन हो रहा है। अयोध्या के नए मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर आर्य समाज मंदिर एन एच 4 में विशेष यज्ञ और गलियों में भगवा ध्वज और राम भक्ति भजन वेद मंत्रोच्चार, राम का जयकार करते हुए प्रभातफेरी निकाली जिसमें लोगों ने उल्लास पूर्वक भाग लिया। अयोध्या में रामलला के विराजमान होने की आतुरता सभी के आंखों में दिख रही थी अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर आर्य समाज मंदिर एन एच 4 के निर्माणाधीन सत्संग भवन के दूसरे चरण के निर्माण का शुभारंभ वैदिक मंत्रों द्वारा किया गया।
भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में मिठाई वितरित की गई।
इस अवसर पर कुलभूषण सखुजा, कर्मचंद शास्त्री, योगेंद्र फोर, वसु मित्र सत्यार्थी, प्रदीप गुलाटी, विकास भाटिया, जोगेंद्र कुमार, कुलदीप गोयल, मनोज शर्मा, हरप्रसाद, के वी सिंह, कौशल वोहरा, रितु गोयल, कीर्ति भाटिया, सरला देवी, ऊषा गुलाटी व बहुत संख्या में श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।