फरीदाबाद: 21 जून, रान्धेरा की एक बेटी जिनके पिता जी नही है और घर मे कमाई का कोई साधन नही है
बहुत ही आर्थिक तंगी के बीच जिंदगी गुजार रहे आर्थिक कमजोरी के सामने बेटी की शादी करना बड़ा चुनौती बन गया था बेटी के हाथ पीले करना हर माता- पिता का सपना होता है। बेटी की शादी की चिंता उन्हें बेटी के पैदा होते से ही सताने लगती है। खासकर जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं, वे एक एक पैसा जोड़ते हैं ताकि बेटी की शादी में कोई परेशानी न आए। उड़ान संस्था को सुखवीर जी से इस बच्ची की शादी की जानकारी 3 दिन पहले ही हुई समय कम था और बच्ची के समान को इक्कठा करना भी थोड़ा मुश्किल था लेकिन उड़ान संस्था की टीम को जब इस बच्ची के घर की वास्तविकता का पता चला कि घर मे कुछ भी नही है, एक दरवाजा ओर पंखा भी नही है जो इस तपती गर्मी में उनका बचाव कर सके तो उड़ान टीम ने तुरंत इस बच्ची की शादी में सहयोग के लिए उनकी माता जी को बोल दिया था उड़ान संस्था पिछले 3 साल में आप सभी के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की लड़कियों के हाथ पीले करने का काम करती आ रही है
इस बच्ची की शादी जोकि 20 जून को छाता में घर पर ही संपन्न हुई आप सभी के सहयोग ने आज समाज को ये संदेश दिया की अगर सभी समाज मे इस प्रकार गरीब माँ बाप की बेटियों की शादी मे योगदान दे तो बेटी कभी किसी माँ बाप के लिए बोझ नहीं होगी उड़ान संस्था इस बच्ची के वैवाहिक जीवन में उज्जवल भविष्य की कामना करता है
बच्ची को आत्मनिर्भरता के लिए सिलाई मशीन, हलवाई द्वारा लिखा गया सारा राशन, डोने पत्तल, श्रृंगार का सामान, 7 साड़ी, गिफ्ट , बर्तन, पर्स आदि समान दिया गया उड़ान संस्था की सचिव हिना माथुर जी ने सभी को ह्र्दय से आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी ने हमारा साथ दिया आप सभी का स्नेह तथा आशीर्वाद हमें कुछ बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है
उड़ान संस्था की अध्य्क्ष ममता ने बच्चियों को आशीर्वाद देते हुए कहा की किसी जरूरतमंद की खुशियों से कोई बेस्ट तोहफा हमारे लिए नही हो सकता।
सहयोग के लिए हम मुख्य रूप से हिमांशु, चंद्र प्रकाश वार्ष्णेय ,मनदीप, अमन सेठ, अशोक, बंटी, दिनेश भैया (हुसैनी वाले), राजू जायसवाल, ललित एडवोकेट, मधु चक्रवर्ती, अंशुल मंगला , सुमित, उर्वशी दी, श्रीमती मेम, अंशु गुप्ता, ज्योति मौर्या, निर्मल कुलश्रेष्ठ, सोनाली, मुकेश, अनिता वर्मा, प्रगति शुक्ला,नरेश रायजादा, का आभार व्यक्त करते हैं
यह भी पढ़ें